Dehradun

डोईवाला के नागल ज्वालापुर में चेन से बंधे कुत्ते को ले गया तेंदुआ

Leopard took away a dog tied to a chain in Nagal Jwalapur of Doiwala.

देहरादून ( आरपी सिंह ) : डोईवाला के नागल ज्वालापुर गांव में बीती रात लेपर्ड एक मादा कुत्ते को दबोच कर ले गया है

इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं

वन विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की मांग की जा रही है

घर के आंगन से ले गया लेपर्ड

पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा ने इस घटना की जानकारी दी है

श्री बोरा ने बताया कि नागल ज्वालापुर में दीप सिंह पुत्र शंकर सिंह रहते हैं

बीती रात उनके आंगन में बंधी कुतिया को लेपर्ड चेन तोड़कर ले गया

9 महीने की थी ‘टिप्सी’

पब्लिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर के नजदीक यह घटना हुई है

उन्होंने बताया कि दीप सिंह द्वारा रात्रि में 9 बजे चेन से बंधी टिप्सी को खाना डाला

जैसे ही वह खाना डालकर घर के भीतर गये

तभी पलक झपकते ही लेपर्ड टिप्सी को मुंह में दबोचकर ले गया

ग्रामीणों में दहशत

पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि एक लेपर्ड अपने दो बच्चों के साथ कुछ समय से आस-पास रह रही है

तीन-चार दिन पूर्व भी गांव की पुलिया पर लेपर्ड को देखा गया है

ग्रामीणों के द्वारा नजदीक के स्कूल की पानी की टंकी पर भी लेपर्ड को देखा गया है

श्री बोरा ने बताया कि इस लेपर्ड के द्वारा गांव के कईं कुत्तों को खा लिया गया है

जिससे ग्रामीणों में दहशत है

पिंजरा लगाने की मांग

पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार का कहना है कि लेपर्ड की सक्रियता क्षेत्र के 300 से 400 मीटर के दायरे में प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाई स्कूल है

जिससे छोटे-छोटे स्थानीय बच्चों को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है

उमेद बोरा और जितेंद्र कुमार ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर लेपर्ड पकड़ने की मांग की है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!