देशभर में कल से लागू होने जा रहे नए वित्तीय वर्ष के साथ ही टोल प्लाजा की दरों को भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जारी किया गया है.
> भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जारी की है बढ़े टोल टैक्स की सूची
> अलग-अलग 6 केटेगरी के वाहनों की अब नयी दरें की गयी हैं तय
> लोकल व्यक्तियों के लिए 315 रुपये प्रतिमाह की दर से मासिक पास
> नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी की गयी हैं नयी टोल दरें
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए पत्र में अलग-अलग 6 कैटेगरी के वाहनों के लिए सिंगल जर्नी से लेकर 1 दिन में रिटर्न जर्नी ,मंथली पास और कमर्शियल वाहनों की सिंगल जर्नी के टोल दरों को रिवाइज किया गया है .
प्राधिकरण के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले व्यक्तियों के स्थानीय नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए मासिक पास ₹315 की दर से नियम अनुसार बनाए जाएंगे.
क्या है नई रेट लिस्ट
> पहले कार-जीप के (सिंगल जर्नी) के ₹85 देने पड़ते थे जो अब 10 रुपए बढ़कर नया रेट ₹95 हो गया है.
> कार -जीप (दो तरफ के उसी दिन) पहले ₹125 रुपए टोल देना पड़ता था जो अब बढ़ाकर नया रेट ₹145 कर दिया गया है.
> लाइट कमर्शियल वाहन (सिंगल जर्नी) का रेट पहले 135 रुपए देना पड़ता था जो अब ₹20 बढ़ा दिया गया है अब नया रेट ₹155 हो गया है.
> लाइट कमर्शियल वाहन (टू साइड उसी दिन) के पहले ₹200 चुकाने पड़ते थे जो अब नया रेट ₹235 कर दिए गए हैं.
> भारी वाहन 4 से 6 एक्सेल (एक तरफ) के ₹440 चुकाने पड़ते थे जो कि ₹70 बढ़ाकर अब नया रेट ₹510 कर दिया गया है.
> भारी वाहन 4 से 6 एक्सेल (टू साइड उसी दिन) के नये रेट से अब ₹765 देना पड़ेगा.
> बस और ट्रक टू एक्सिस (एक तरफ) से अब ₹325 और (टू साइड उसी दिन) के ₹490 देने होंगे
देहरादून जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट मिलती है इसमें भी बढ़ोतरी हुई है.
> पहले जीप और कार का एक तरफा टैक्स ₹40 भरना पड़ता था जो अब ₹10 बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया है.
> लाइट कमर्शियल वाहन मिनी बस का टैक्स पहले ₹65 था जिसमे अब ₹15 की बढ़ोतरी हुयी है अब ₹80 कर दिया गया है.
> टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स ₹140 से ₹25 बढ़ाकर ₹165 कर दिया गया है.
> थ्री एक्सल बस और ट्रकों का ₹155 से बढ़कर ₹180 हो गया है.
> अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से ₹40 की बढ़ोतरी हुई है.