DehradunHaridwarUttarakhand

कल से लच्छीवाला टोल पर चुकाने होंगे बढ़े दाम

देशभर में कल से लागू होने जा रहे नए वित्तीय वर्ष के साथ ही टोल प्लाजा की दरों को भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जारी किया गया है.

> भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जारी की है बढ़े टोल टैक्स की सूची
> अलग-अलग 6 केटेगरी के वाहनों की अब नयी दरें की गयी हैं तय
> लोकल व्यक्तियों के लिए 315 रुपये प्रतिमाह की दर से मासिक पास
> नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी की गयी हैं नयी टोल दरें
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए पत्र में अलग-अलग 6 कैटेगरी के वाहनों के लिए सिंगल जर्नी से लेकर 1 दिन में रिटर्न जर्नी ,मंथली पास और कमर्शियल वाहनों की सिंगल जर्नी के टोल दरों को रिवाइज किया गया है .

प्राधिकरण के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले व्यक्तियों के स्थानीय नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए मासिक पास ₹315 की दर से नियम अनुसार बनाए जाएंगे.

क्या है नई रेट लिस्ट

> पहले कार-जीप के (सिंगल जर्नी) के ₹85 देने पड़ते थे जो अब 10 रुपए बढ़कर नया रेट ₹95 हो गया है.
> कार -जीप (दो तरफ के उसी दिन) पहले ₹125 रुपए टोल देना पड़ता था जो अब बढ़ाकर नया रेट ₹145 कर दिया गया है.

> लाइट कमर्शियल वाहन (सिंगल जर्नी) का रेट पहले 135 रुपए देना पड़ता था जो अब ₹20 बढ़ा दिया गया है अब नया रेट ₹155 हो गया है.
> लाइट कमर्शियल वाहन (टू साइड उसी दिन) के पहले ₹200 चुकाने पड़ते थे जो अब नया रेट ₹235 कर दिए गए हैं.

> भारी वाहन 4 से 6 एक्सेल (एक तरफ) के ₹440 चुकाने पड़ते थे जो कि ₹70 बढ़ाकर अब नया रेट ₹510 कर दिया गया है.
> भारी वाहन 4 से 6 एक्सेल (टू साइड उसी दिन) के नये रेट से अब ₹765 देना पड़ेगा.

> बस और ट्रक टू एक्सिस (एक तरफ) से अब ₹325 और (टू साइड उसी दिन) के ₹490 देने होंगे

देहरादून जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट मिलती है इसमें भी बढ़ोतरी हुई है.

> पहले जीप और कार का एक तरफा टैक्स ₹40 भरना पड़ता था जो अब ₹10 बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया है.

> लाइट कमर्शियल वाहन मिनी बस का टैक्स पहले ₹65 था जिसमे अब ₹15 की बढ़ोतरी हुयी है अब ₹80 कर दिया गया है.

> टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स ₹140 से ₹25 बढ़ाकर ₹165 कर दिया गया है.

> थ्री एक्सल बस और ट्रकों का ₹155 से बढ़कर ₹180 हो गया है.

> अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से ₹40 की बढ़ोतरी हुई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!