ExclusiveUttarakhand

अतिवृष्टि से टिहरी के घेना गांव के कईं घर प्रभावित,निर्माणधीन सड़क क्षतिग्रस्त

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

टिहरी गढ़वाल : बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने

टिहरी के घेना गांव में तबाही मचाने का काम किया है

जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

टिहरी गढ़वाल : अतिवृष्टि से टिहरी के घेना गांव में तबाह हुई सड़क

टिहरी के जौनपुर विकासखंड अंतर्गत,सकलाना पट्टी के

घेना गांव में बीती रात अतिवृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है।

घेना की ग्राम प्रधान अनीता अजवान के पति अनार सिंह ने

जानकारी देते हुए बताया है कि

कल शाम से ही गांव में भीषण बरसात लगी हुई थी।

बीती मार्च से कदुक से घेना के लिए निर्माणधीन सड़क भी

अतिवृष्टि के कारण पूरी तरह से तबाह हो गयी है।

सड़क का मलबा गांव के घरों में घुस गया है।

टिहरी गढ़वाल : अतिवृष्टि से टिहरी के घेना गांव में पेयजल लाइन भी टूट-फूट गयी है

जिसके चलते तीन ग्रामीणों के घर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

स्थानीय निवासी उत्तम सिंह बर्थवाल के घर का आंगन मलबे से भर गया है

जबकि अतर सिंह के घर के बगल में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है।

स्थानीय निवासी राय सिंह कठैत,जय सिंह रमेश और

केदार सिंह के घर भी मलबे के चलते प्रभावित हुये है।

गांव की सड़क में चौड़ी-चौड़ी दरारे पड़ गयी हैं।

टिहरी गढ़वाल : अतिवृष्टि से टिहरी के घेना गांव में प्रभावित हुआ जनजीवन

इसके चलते गांव की पेयजल लाइन भी जगह-जगह से टूट-फूट गयी है। 

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन की दी गयी।

जिस पर क्षेत्र के लेखपाल ने मौका मुआयना किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!