DehradunPolitics

हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिये की डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस समर्थकों के साथ डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में हरिद्वार सीट पर पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया ।

इस दौरान रावत ने कहा, मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने जो विकास कार्य कराए, उनकी लंबी सूची है।

हमने हमेशा जनहित की बात की, पर भाजपा ने जनविरोधी निर्णय लेकर महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने परवादून जिला के तहत रानीपोखरी, खैरी, झबरावाला-बुल्लावाला, डोईवाला नगर पालिका के वार्ड 18 में जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाएं कीं।

उन्होंने कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर काम कर रहा है। रावत ने कहा, हमें जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है, इसके लिए सभी आभार व्यक्त करता हूं।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा, पहाड़ की बिटिया अंकिता भंडारी की हत्या करने वालों को प्रदेश सरकार ने शरण दी।

बुलडोजर चलाकर साक्ष्यों को मिटाया गया। अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुट है।

कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, गन्ना मूल्य में सम्मानजनक बढ़ोतरी नहीं होना , चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान नहीं करना सरकार के किसान विरोधी कदम हैं।

कांग्रेस के डोईवाला ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, पर भाजपा इस मुद्दे पर कभी बात नहीं करती। भाजपा तो बस नये नये नारों से भ्रम पैदा करना जानती है।

कांग्रेस डोईवाला नगर अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने कहा, जनसमस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,लक्ष्मण बिष्ट,रमेश सौलंकी,माजरी मण्डलंम अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,मोहित नेगी,रंजीत सिंह बॉबी,राजवीर खत्री,बलबीर सिंह,गौरव मल्होत्रा,कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,फूल सिंह लोधी,मुकेश प्रसाद,अनूप चौहान,राजेन्द्र बिष्ट,अफसान अंसारी,साहिल अली,अब्दुल रज़्ज़ाक,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,इंदरजीत सिंह,नागेंद्र सिंह,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,देवराज सावन,किशन सिंह,बलवंत सिंह,हरीश शर्मा,जसविंदर सिंह,शैलेश बर्थवाल,टिंकू,आरिफ अली,विमल गोला,योगीश पुंडीर,जसप्रीत सिंह,सुरेंद्र मनवाल आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!