
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह तेज़
देहरादून : आज रात्रि डोईवाला की खैरी रोड पर एक पत्रकार की कार पलट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले देहरादून के एक पत्रकार डोईवाला से गुजर रहे थे तभी खैरी रोड पर एक मोड़ पर उनकी कार सड़क से नीचे उतर कर खेत में जाकर पलट गई है.
देहरादून के भंडारी बाग में रहने वाले पत्रकार मोहम्मद आमिर अपनी i20 कार संख्या UK 07 DU 8751 से डोईवाला से देहरादून की ओर जा रहे थे
इसी दौरान डोईवाला की शुगर मिल के नजदीक खैरी रोड पर स्थित श्री लंका कॉलोनी के मोड़ पर अनियंत्रित होकर उनकी कार धान के खेत में जाकर पलट गई.
यूके तेज से बात करते हुए पत्रकार मोहम्मद आमिर ने बताया कि वह एबीपी न्यूज़ चैनल में काम करते हैं.
इस सड़क से गुजरते वक्त उनकी कार सड़क पर स्किड़ कर गई जिसकी वजह से वह खेत में जाकर पलट गई है.
पत्रकार मोहम्मद आमिर ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है परंतु उनकी कार पलटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है.
फिलहाल पत्रकार मोहम्मद आमिर दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और कार को खेत से बाहर निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है.