DehradunUttarakhand

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी में कल होने जा रहा 11664 चक्र सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास

देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) आगामी 10 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरि जयंती) के उपलक्ष में एक माह चलने वाले प्रवेशक कार्यक्रमों के अन्तर्गत “हर दिन,हर घर आयुर्वेद” को साकार करते हुए

आज हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग तथा हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी के संयुक्त तत्वाधान में मेगा योगा महोत्सव का आयोजन किया गया

जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप में 108 जल नेती एवं 108 नस्य कर्म किया गया

इस अवसर पर जल नेती एवम् नस्य कर्म के लाभों से सभी को पंचकर्म विभाग प्रभारी डॉ0 श्रीमंत एवं योग विभाग के शिक्षक डॉ0 गजानंद एवम् डॉ विपिन भट्ट द्वारा जानकारी दी गई

इस अवसर पर स्वस्थवृत एवं योग विभाग से डॉ आशीष डोभाल,प्राकृतिक चिकित्सा विभाग से डॉ0 भारती उपस्थित रहीं।

स्वस्थवृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राय जैन द्वारा आयोजन समिति एवं छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन हेतु बधाई दी

उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम के क्रम में कल 108 छात्र-छात्राओं द्वारा 108 बार कुल 11664 चक्र सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास कराया जाएगा,

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डॉ0 अनूप बलूनी भी उपस्थित रहे,

कार्यक्रम के आयोजन में हरिकृष्ण नवानी , राजेंद्र, राकेश, नवीन, जीवन, करनेल, जनार्दन भट्ट, कमल प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!