18 अक्टूबर को ‘जन्मे’ और 18 अक्टूबर को ही ‘दिवंगत’ हुये ये नेता लाये थे उत्तराखंड में 500 से ज्यादा कंपनी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में उद्योग के भगीरथ
यही है वह नेता जिसने अपने भगीरथ प्रयास से उत्तराखंड में उद्योगों की गंगा बहाई थी
हम जिक्र कर रहे हैं विराट व्यक्तित्व वाले दूरदर्शी, प्रखर नेता नारायण दत्त तिवारी की
उत्तराखंड में दत्त तिवारी ही वह शख्सियत है
जिन्होंने उत्तराखंड में उद्योगों को स्थापित करने में अपनी सबसे अहम भूमिका निभाई
यह उन्हीं की देन है कि उत्तराखंड में तमाम कंपनियों और इंडस्ट्रीज के आने के चलते प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन हुआ
इससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व भी प्राप्त हुआ है
जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक साथ
आज उनकी जन्मतिथि यानि जयंती और पुण्यतिथि दोनों ही है
वह 18 अक्टूबर 1925 को जन्मे और 93 बरस की उम्र में 18 अक्टूबर 2018 को दिवंगत हुये
वह 3 बार उत्तर-प्रदेश और एक दफा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे
अब बात करते हैं डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम की
विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित
कहा जाता है “विकास पुरुष”
आज नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष स्व नारायणदत्त तिवारी के जन्म दिवस/पुण्य तिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को विकास पुरुष कहा जाता है
क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास किया है ।
मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में डोईवाला में चीनी मिल और पुलो को निर्माण का काम किया है।
नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा की उत्तराखंड के आर्थिक विकास का मुख्य केंद्र सिडकुल हरिद्वार मे औद्योगिक क्षेत्र जिसमे लगभग 550 कंपनियों को लेकर आये
एवं नैनीताल में HMT घड़ी कंपनी की स्थापना नारायण दत्त तिवारी द्वारा की गई
इसी लिए उनको उत्तराखंड का विकास पुरुष कहा जाता है।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस मौके पर परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, एससी विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,
राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई आरिफ अली, मण्डलम अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट सभासदगण संजय खत्री, गौरव मल्होत्रा, सुनील बर्मन,
मुकेश प्रसाद ,राजीव खत्री ,देवराज सावन ,महेश लोधी, संजीव भट्ट ,आशीष राणा, स्वतंत्र बिष्ट ,
साकिर हुसैन, इलियास अली, विमल गोला ,उस्मान ,संजू ठाकुर ,सावन राठौर ,योगिता कोहली ,आदि साथी मोजूद थे।