Dehradun

“साहस,श्रद्धांजलि और स्वच्छ भारत” के जज्बे के साथ बीएसएफ का दल डोईवाला से साहसिक अभियान पर रवाना

डोईवाला के माधोवाला स्थित BSF INSTITUTE OF ADVENTURE AND ADVANCE TRAININGBSF (BIAAT) से एक 25 सदस्यीय साहसिक अभियान दल को रवाना किया गया है इस दल का उद्देश्य 6000 मीटर से ऊंची चोटियों को फतह करने,BSF के 13 वीर पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि और स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता करना है एवरेस्ट विजेता लवराज सिंह धर्मशक्तु इस दल का नेतृत्व कर रहे हैं BSF के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण सेवा), अशोक कुमार, IPS, ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

• बीएसएफ BIAAT डोईवाला से साहसिक अभियान दल रवाना

• एवरेस्ट विजेता,लवराज सिंह धर्मशक्तू कर रहे दल का नेतृत्व

• 25 सदस्यीय (महिला और पुरुष) दल को किया गया है रवाना

• हिमाचल व लद्दाख की 6K मी. ऊंची चोटियां फतह का लक्ष्य

देहरादून,3 अगस्त 2025 (Rajniish Pratap Singh Tez) : डोईवाला के माधोवाला स्थित BSF INSTITUTE OF ADVENTURE AND ADVANCE TRAININGBSF (BIAAT) से बीते रोज एक साहसिक अभियान को रवाना किया गया.

इस दल का उद्देश्य 6000 मीटर से ऊंची चोटियों को फतह करने,BSF के 13 वीर पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि और स्वच्छता है.

यह अभियान 3 सितंबर 2025 तक चलेगा.

बीते रोज डोईवाला स्थित BSF इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (BIAAT) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में BSF के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण सेवा), अशोक कुमार, IPS, ने 25 सदस्यीय (महिला और पुरुष) दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

BSF के 25 जांबाज़ पर्वतारोहियों का यह साहसिक दल हिमाचल प्रदेश और लद्दाख क्षेत्र की चार 6000 मीटर से ऊंची चोटियों को फतह करने के लिए रवाना हुआ.

इस ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व जाने-माने एवरेस्ट विजेता लवराज सिंह धर्मशक्तु कर रहे हैं.

इस अभियान का लक्ष्य न सिर्फ पर्वतारोहण कौशल को बढ़ाना है, बल्कि 1995 में सांसेर कांगड़ी-1 चोटी पर शहीद हुए BSF के 13 वीर पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी है.

इसके अलावा “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत हिमालय की ऊंचाइयों से कूड़ा-कचरा हटाना भी है.

आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “पर्वतारोहण सबसे कठिन खेलों में से एक है, जिसमें शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक दृढ़ता का होना भी आवश्यक है.

यह निडरता और साहस की भावना को विकसित करता है.”

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अभियान साहसिक खेलों के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा.

इस अवसर पर उप कमांडेंट एवं कार्यवाहक कमांडेंट हेमंत कोठियाल, एवरेस्ट विजेता लवराज सिंह धर्मशक्तु और अन्य अधिकारी व BSF कर्मचारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!