Uttarakhand

उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय का बदला स्वरूप

उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय का बदला स्वरूप

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून /टिहरी गढ़वाल : भिलंगना जो स्वंय में एक जिले से कम नही और टिहरी गढ़वाल के 9 विकासखण्डो में सबसे दुर्गम विकासखण्ड में जाना जाता है

लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रकार के नवाचार करने में राज्य के उन समस्त सुगम

और सभी प्रकार से सुविधाओं से लैस विकासखण्डो से उच्च स्थान बनाता है

यह कहना है राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिजेन्द्र जी का।

प्रधानाध्यापक तिजेन्द्र

उन्होने बताया की इस वर्ष 27 सितम्बर 2021 को आये जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा

में हमारे विद्यालय के शौर्य प्रताप का चयन हुआ है

व अपने विद्यालय जो की एक सरकारी विद्यालय है उसको नया रूप दिया गया है

जो की विकासखण्ड भिलंगना व टिहरी गढवाल के लिये अनुकरणीय सि़द्व होगा।

प्रधानाध्यापक तिजेन्द्र व उनके साथ कार्यरत स0अ0 मंजू देवी ने समस्त कार्य के लिये उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना  भुवनेश्वर प्रसाद का धन्यवाद किया है

क्योंकि उनके कुशल नेतृत्व के कारण विद्यालय ने ये अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है उन्होने आगे बताया की  भुवनेश्वर प्रसाद के अथक प्रयास से हमारे विद्यालय की स्थिति तो बदली ही 

बाल्कि समस्त विकासखण्ड के विद्यालयो की स्थिति भी बदली है

जब उपशिक्षा अधिकारी ने वर्ष 2015 में प्रथम बार विकासखण्ड को ज्वाइन किया तो

प्रथम दिन से ही विकासखण्ड के प्रत्येक विद्यालय तक भौतिक रूप में अपनी पहॅुच बनाना

और उसकी धरातलीय स्थिति की जानकारी का ज्ञान लेना उन्होने अपना प्रथम कर्तव्य माना,

विकासखण्ड के दूरस्थ विद्यालय रा0प्रा0वि0 गंगी, पिन्सावाड, सुगम एवं दुर्गम विद्यालयों का भ्रमण, कुछ विद्यालय जो की विकासखण्ड मुख्यालय से काफी दूर है

और सड़क मार्ग से जिनकी दूरी 10 और 20 किमी से भी अधिक है का भ्रमण उन्होने कुछ ही दिनो में कर डाला।

वहाॅं उन्होने विद्यालय शिक्षक, बच्चों, अभिभावको के साथ मधुर संवाद स्थापित किया और वो बिन्दु जानने का प्रयास किया जिससे विकासखण्ड के बच्चों अभिभावको में शिक्षा के प्रति रूचि जाग्रत हो

बालिका शिक्षा को बढ़वा मिले। अधिकारी महोदय ने बताया कि जहाॅ तक मुझे महसूस हुआ है कि हमारे विकासखण्ड भिलंगना के अध्यापको द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा हैै

लेकिन अभिभावको द्वारा हमारे अध्यापकों को बेहतर सहयोग प्राप्त नही हो पाता है।

इसका मुख्य कारण अभिभावकों को सरकार की विभिन्न लाभप्रद योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी नही होना है

जिसके कारण विकासखण्ड के अभिभावकों व छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति नीरसता का महौल बना हुआ है

इसलिये मैं और मेरा समस्त शिक्षक परिवार भिलंगना टि0ग0 सब मिलकर सरकार द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव नवोदय विद्यालय, हिम ज्योति विद्यालय, 

सुरेन्द्र राकेश विद्यालय, विभिन्न राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा आदि के सम्बन्ध में अभिभावकों व छात्र-

छात्राओं को जागरूक करने का व उनकी तैयारी करवाने का कार्य करेगा जिससे की अभिभावकों को अपने बच्चों

को आगे पढ़ाने का लाभ प्राप्त हो और हमारे शिक्षक साथियों को अवगत करवाया कि

आपकी हर प्रकार की समस्या का समाधान आपके कार्यस्थल पर ही होगा

आपको अपनी समस्या के समाधान हेतु किसी भी अन्य माध्यम की आवश्यकता नही पड़ेगी

आप केवल मेरा सहायोग करें। वर्ष 2015 से वर्तमान समय तक हर प्रकार की प्रवेश परीक्षा की तैयारी

विद्यालय,संकुल, और विकासखण्ड स्तर पर उपशिक्षा अधिकारी द्वारा करवायी जा रही है

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय, संकुल,

व विकासखण्ड स्तर पर करवाने में इनकी कार्यशैली की क्षमता का कोई जबाब ही नही।

प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं व उनके अध्यापकों को इनके द्वारा संकुल ,

विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट अध्यापक व छात्र-छात्रा के रूप में प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है

तथा जिले स्तर पर भी सम्मानित किया जाता है।

उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना के नेतृत्व में यह सिलसिला कोविड 19 के दौरान भी जारी रहा जहाॅ देश के सभी विद्यालय मार्च 2020 से बन्द थे

हमारे विकासखण्ड के समस्त शिक्षक आनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन कार्य के साथ-साथ विभिन्न प्रवेश परिक्षाओं की तैयारी भी करवा रहे थे

 तिजेन्द्र सिंह ने बताया की 26 जुलाई 2021 को प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित होते ही महज 18 दिनों में बच्चों से ज्यादा ज्यादा अभ्यास हेतु 10 अभ्यास टेस्ट करवाये गये

लम्बी अवधि से बन्द विद्यालयों में उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद के सकारत्मक दृष्ट्रिकोण के कारण व शिक्षकों के अथक प्रयास से 27 सितम्बर 2021 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में 6 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है।

रा0प्रा0वि0 देवरी से शौर्य प्रताप सिंह, रा0प्रा0वि0 महरगाॅव मल्ला से अनिरूद्व, रा0प्रा0वि0सेम बासर से अभिनव, रा0प्रा0वि0 पल्यासौड से फबी, रा0प्रा0वि0 विनयखाल से अनुष्का, रा0प्रा0वि0 कांडी तल्ली से कु0 दीपिका ने भी स्थान प्राप्त किया है

प्रधानाध्यापक तिजेन्द्र  ने समस्त विद्यालय के अपने शिक्षक साथियों व बच्चों को बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वर्ष 2015 से अब तक इस प्रयास के कारण 100 से भी अधिक छात्र-छात्रा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में स्थान बनाकर आगे पढ़ाई कर रहे है और सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है।

प्रधानाध्यापक  तिजेन्द्र सिंह ने  बताया है कि उपशिक्षा अधिकारी की सकारत्मक सोच व कठिन मेहनत के कारण आज विकासखण्ड ने शिक्षा के क्षेत्र में तो प्रगति की है साथ-साथ विद्यालयों की भौतिक दशा और दिशा सुधाराने में भी वे प्रयासरत है

जिसके फलस्वरूप आज सरकारी विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या बढ़ती चली जा रही है और अभिभावकों का झुकाव सरकारी विद्यालयों की ओर हो रहा है

जो आज रा0प्रा0वि0 देवरी को नया स्वरूप दिया गया है यह सब उपशिक्षा अधिकारी की सोच है जिसकेा धरातल पर उतरा गया है

जो कि विकासखण्ड, जिलें व राज्य के अन्य विद्यालय हेतु अनुकरणीय बनेगा।

हमारे विद्यालय के समस्त अभिभावक, व विद्यालय परिवार उनके इस कार्य हेतु धन्यवाद देते है की उन्होने इतना सुन्दर वातावरण विद्यालय का बनाया।

 तिजेन्द्र सिंह जी ने आगे बातया की इस वर्ष हमे सेमली में शिक्षक भवन भी प्राप्त हुआ है और वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह जी ने 10 लाख रुपए इस भवन को निर्माण हेतु देने की घोषणा की है!

यह समस्त कार्य हमारे उपशिक्षा अधिकारी जी के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है! इस सहरानीय सहयोग हेतु मैं विधायक मोहदय का धन्यवाद करता हूँ!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!