
बीती रात डोईवाला के मुख्य चौक पर स्थित एक दुकान में आग लग गयी जिसे रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों की मदद से बुझा दिया गया.
> चौक बाजार पर स्थित है गिफ्ट शॉप
> चीता पुलिसकर्मियों ने देखी आग
> रात ढाई बजे का है घटनाक्रम
> शार्ट सर्किट माना जा रहा है कारण
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
चीता पुलिस ने किया नोटिस
बीती रात/सुबह लगभग 2:30 बजे रात्रि गश्त पर तैनात चीता पुलिसकर्मी अगेश्वर ने देखा कि चौक बाजार डोईवाला में स्थित सुभाष गिफ्ट पैलेस के शटर के ऊपर से धुआं निकल रहा है.
सूझबूझ का परिचय देते हुये कांस्टेबल अगेश्वर ने दुकान के बाहर लिखे हुये मोबाइल नंबर पर दुकान के स्वामी को फोन पर सम्पर्क किया लेकिन फोन नही उठाये जाने पर वो शक्ति भवन मंदिर के सामने मेल्विन जोंस वाली गली में उनके घर पर पहुंचे.
दुकान स्वामी सुभाष ने मौके पर पहुंचकर जब ताला खोलकर शटर उठाया तो भीतर धुआं और आग भड़की हुई थी.
चीता पुलिस के अगेश्वर और आनंद के द्वारा तत्काल ही इस घटना की सूचना उत्तराखंड अग्निशमन सेवा और पुलिस को दी गयी.
सामान का हुआ नुकसान
चीता पुलिसकर्मी डोईवाला चौक पर एक शिकंजी जलजीरे की ठेली पर बड़ी मात्रा में रखे पानी का इस्तेमाल करते हुये आग बुझाने में जुट गये.
हालांकि इस दौरान दुकान के भीतर पानी डालते हुए बिजली का करंट लगने का भी खतरा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने जोखिम लेते हुए आग बुझायी.
सूचना मिलने पर दुकान स्वामी सुभाष और जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौके पर पहुंच गये.
कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन तब तक आग बुझायी जा चुकी थी.
पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि दुकान के भीतर के काउंटर और रैक जलने सहित अन्य सामान का नुकसान हुआ है.