CrimeDehradunExclusive

( फेक वीडियो ) डोईवाला के कॉलेज में “भूत” का फर्जी वीडियो वायरल

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के एक कॉलेज सहित एक सरकारी निर्माणाधीन बिल्डिंग में भूत,चुड़ैल जैसे तमाम झूठे किस्से स्थानीय जनता की जुबान पर हैं।

डिजिटल इंडिया के इस युग में इस तरह की कोरी झूठी अफवाहों को आसानी से फैलने दिया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह नकारा साबित प्रतीत हो रहा है।

क्या है मामला :–

बीती 1 मार्च को डोईवाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने डोईवाला कोतवाली को एक लिखित तहरीर दी है।

जिसमें लिखा है कि “यूट्यूब” You Tube पर डोईवाला डिग्री कॉलेज के नाम से एक असत्य (Fake) वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक व्यक्ति डिग्री कॉलेज में भूत होने की बात कर रहा है।

यह पूरी तरह से कॉलेज का दुष्प्रचार है।

इस वीडियो से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भय का वातावरण पनप सकता है।

इसलिए आप आवश्यक कार्यवाही करें।

क्या है वास्तविकता :–

दरअसल यूट्यूब पर इसी तरह के मिलते-जुलते कईं वीडियो हैं।

जिनमें से एक वीडियो उत्तर-प्रदेश का है जो मामला यूपी पुलिस के पास भी पहुंचा है।

जिस तरह से स्थानीय प्रशासन इंटरनेट पर वायरल हो रहे

झूठे प्रचार पर आँखे मूंदे बैठे हैं वो भी जब इस वीडियो को

न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक 70,000 से भी अधिक बार देखा गया हो,गजब है।

यह वीडियो स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह भी लगाता है कि

वो किस लापरवाही से समाज में फेक वीडियो को वायरल होने दे रहा है।

एक जिम्मेदार न्यूज़ वेबसाइट होने के कारण

हम इस वीडियो का शीर्षक,लिंक आदि शेयर नही कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!