DehradunExclusive

वोटों की गिनती को लेकर देहरादून प्रशासन ने किया ड्राई-रन-रिहर्सल

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च को वोटों की गिनती के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा वोट काउंटिंग का रिहर्सल किया गया.
> देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में है मतगणना स्थल
> प्रशासनिक अधिकारीयों के आज किया गया ड्राई-रन-रिहर्सल
> इंटरनेट कनेक्टिविटी,स्कैनिंग आदि तकनीकी बिंदुओं को परखा
> एआरओ, प्रोग्रामर और एनआईसी के बेहतर तालमेल पर दिया जोर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

देहरादून के मतगणना स्थल पर किया रिहर्सल

 देहरादून के जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार की देखरेख में आज यह रिहर्सल किया गया जिसके तहत देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए मतगणना केंद्र में ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीडिएट पोस्टल बैलट सिस्टम) का ड्राई-रन-रिहर्सल किया गया.

इस दौरान अधिकारियों के द्वारा रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद सभी रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ईटीपीबीएस में लगे सभी कर्मचारियों को मतगणना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

सही प्रशिक्षण और आपसी तालमेल पर जोर 

उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस से वोटों की गिनती के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्कैनिंग और अन्य तकनीकी बिंदुओं को चेक करने के लिए ड्राई रन रिहर्सल किया जा रहा है.

जिससे वोटों की गिनती के दिन कोई परेशानी ना हो.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने ईटीपीबीएस में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह भली-भांति प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर लें जिससे वोटों की गिनती के दिन आसानी से कार्य संपन्न हो सके.

उन्होंने सभी एआरओ, प्रोग्रामर और एनआईसी के कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई त्रुटि ना हो.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा वार हो रहे ड्राई-रन-रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को इस आशय का प्रमाण पत्र भी लिया जाए कि उनके द्वारा भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है.

मतगणना के बाद स्ट्रांग रूम की तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना उपरान्त ईवीएम एवं सील्ड अभिलेखों को आयोग के निर्देशानुसार सील कर रायपुर ब्लाॅक के आवासीय परिसर तपोवन में बनाए गए स्ट्रोंग रूम में रखा जाना है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य अभिलेख को रायपुर ब्लाॅक के आवासीय परिसर स्थित स्ट्रोंग रूम में रखने हेतु ले जाते समय स्वयं उम्मीदवार अथवा अपने प्रतिनिधि को वाहनों के साथ अवश्य भेजने हेतु सूचित करें.

ताकि उनकी उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट व अन्य अभिलेख को स्ट्रोंग रूम में रखने व रूम को सील करने की कार्यवाही की जा सकें.

उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यवाही पुलिस अभिरक्षा में कराते हुए इसकी सम्पूर्ण वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें.

डबल लॉक से निकाले जायेंगें डाक मत पत्र और ईटीपीबीएस

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस के लिफाफों को मतगणना दिवस पर डबल लाॅक से निकालकर महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर में गणना हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी, डाक मतपत्र तथा नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस को नामित किया है.

ये अधिकारी रहे उपस्थित 

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, देहरादून कैंट डॉ शिव कुमार बरनवाल, मसूरी नरेश चन्द दुर्गापाल, राजपुर रजा अब्बास, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, धर्मपुर आर के तिवारी, डोईवाला युक्ता मिश्रा, अधीक्षण अभियंता लो.नि. वि. डी. सी नौटियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत के अलावा मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!