
हरिद्वार पदार्था में स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के मसाला प्लांट में देर रात भीषण आग लग गई.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
हरिद्वार : हरिद्वार पदार्था में स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के मसाला प्लांट में देर रात भीषण आग लग गई.
जिससे फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है .
यह घटना लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है.
इस आग लगने की घटना में पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री का मसाला प्लांट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है.
पर गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी कर्मचारी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है.
मौके पर हरिद्वार फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
यूके तेज़ ने पतंजलि के एक कर्मचारी से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है.
कर्मचारी के अनुसार अभी इस समय भी मसाला प्लांट में धुंए उठ रहे है.
दमकल की गाड़ियां मौके पर है.