DehradunSportsUttarakhand

“इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट”-2024 फाइनल मैच में दून पब्लिक स्कूल,डोईवाला ने जीती ट्रॉफी

Doon Public School, Doiwala won the trophy in the final match of "Indoor Cricket Tournament"-2024.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल की क्रिकेट टीम ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है

देहरादून में आयोजित “इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट”-2024 फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुये ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है

इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट से लेकर स्टूडेंट्स और टीचर्स में ख़ुशी की लहर है

देहरादून के सेंट थॉमस कालेज गार्डनर प्रिमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट आयोजित किया गया

जिसमें कुल 19 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

यह आयोजन 27 अप्रैल से 11 मई तक चला

शनिवार 11 मई को फाइनल मुकाबला खेला गया

जिसमें दून पब्लिक स्कूल भानियावाला के लड़कों की टीम ने सेंट जूड्स स्कूल को दुसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट खोकर 1 ओवर 4 गेंद व 1 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की है ।

सेंट जूड्स स्कूल ने 12 ओवर के खेल में पहले खेलते हुए दो इनिंग में पुरी टीम कुल 46 रन बनाकर आउट हो गई।

दून पब्लिक स्कूल भानियावाला की टीम ने दुसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 1 ओवर 4 गेंदों के रहते ही 47 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर “गार्डनर प्रिमियर लीग” ट्राफी अपने नाम कर लिया।

कैप्टन –पारीतोष चौहान ने सबसे अधिक 20 रन बनाए । वह मैन ऑफ द मैच रहे

मनीष ने 14 रन फरहान मलिक ने सबसे अधिक 04 विकेट चटकाए।

वाईस सेक्रेटरी सोमील रतूड़ी ने खिलाड़ियों से मिलकर कहा कि यह शानदार उपलब्धि है।

प्रिंसिपल रनवीर सिंह नेगी ने खिलाड़ियों की जीत व होंसलों की तारीफ की।

स्कूल की निदेशक सरोज रतूड़ी , चीफ सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी ,वाइस प्रिंसिपल अनूप सिंह रावत, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जे पी सक्लानी ने खिलाड़ियों की खुली प्रशंसा करते हुए जीत की बधाई दी।

टीम के कोच सुबेदार मेजर – थमन थापा ने कहा हमारी टीम की शानदार परफॉर्मेंस व बेहतर रणनीति के आगे विरोधी टीम संभल नहीं पाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!