
विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डोईवाला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल डालते हुये गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है
> उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न के मद्देनजर की कार्रवाई
> क्राइम में लिप्त आपराधिक तत्वों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट
> गैंग लीडर सहित आधा दर्जन क्रिमिनल पर डोईवाला पुलिस की कार्रवाई
> डोईवाला से लेकर यूपी और बिहार तक के रहने वाले हैं ये अपराधी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक आपराधिक तत्वों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है
ये वो व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ पहले से ही क्राइम केस दर्ज हैं
ये अपराधी डोईवाला,उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर और शाहजहांपुर के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा के रहने वाले हैं
21 साल के गैंग लीडर से लेकर 29 साल तक के गैंग मेंबर
आपराधिक मुकदमों में जिन क्रिमिनल का नाम दर्ज है वो जुर्म की दुनिया के ज्यादातर नयी उम्र के परिंदे हैं जहां एक गैंग लीडर सुशील कुमार की उम्र 20 वर्ष है वहीं दूसरे गैंग लीडर सचिन की उम्र 23 वर्ष है
सुशील का साथी राहुल भी 20 वर्ष का है
गैंग लीडर सचिन का एक साथी बलराम 21 वर्ष का है जबकि राहुल 22 वर्ष का रामवीर 25 वर्ष और तनवीर सिंह 29 वर्ष का है
डोईवाला की केशवपुरी बस्ती से गैंग लीडर
डोईवाला की केशवपुरी में रहने वाला 20 वर्षीय गैंग लीडर सुशील कुमार साहनी और इसका गैंग सदस्य राहुल भी केशवपुरी बस्ती का ही रहने वाला है
सुशील कुमार साहनी और राहुल पर आरोप है कि यह गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त पाए गए हैं
यह दोनों अपराध के माध्यम से अवैध धन अर्जित करते हैं हालांकि डोईवाला में रहने वाला सुशील मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है जबकि राहुल बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है
इतने मुकदमे हैं दर्ज
1 मुकदमा अपराध संख्या 40/19 धारा 457 ,380 ,411 आईपीसी
2 मुकदमा अपराध संख्या 232/19 धारा 380, 457 ,411
3 मुकदमा अपराध संख्या 233/19 धारा 380 ,457, 411
4 मुकदमा अपराध संख्या 269/20 धारा 379, 411 आईपीसी
2 मुकदमा अपराध संख्या 49/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
यूपी और बिहार के क्रिमिनल पर कार्रवाई
गैंग बनाकर समाज विरोधी कार्यो में लिप्त होकर क्राइम के माध्यम से पैसा कमाने के जुर्म में पुलिस ने पांच अन्य आपराधिक तत्वों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है
इनमें सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले 23 वर्षीय सचिन सैनी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर सिंह शाहजहांपुर यूपी के रहने वाले बलराम सिंह सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले राहुल कुमार और सहारनपुर के ही गंगोह के रहने वाले रामवीर के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है
इतने मुकदमे हैं इन पर दर्ज
1 मुकदमा अपराध संख्या 39/ 21 धारा 379 ,411,34 आईपीसी
2मुकदमा अपराध संख्या 308 /17 धारा 379 411 34 आईपीसी
3 मुकदमा अपराध संख्या 348/ 17 धारा 379 ,411 ,34 आईपीसी