डोईवाला के व्यापारी व भाजपा नेता मंदीप बजाज की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Doiwala businessman and BJP leader Mandeep Bajaj dies after being hit by train
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज एक बेहद दर्दनाक हादसे में डोईवाला के प्रमुख व्यापारी मंदीप बजाज की मृत्यु हो गयी है वह भारतीय जनता पार्टी के नेता भी थे
उनकी मृत्यु की खबर से डोईवाला में शोक की लहर दौड़ पड़ी
कब और कहां हुआ हादसा
आज सुबह लगभग 8:20 पर यह दुर्घटना हुई है
यह हादसा लच्छीवाला में पेट्रोल पंप के समीप स्थित होटल वासदा ग्रैंड के पीछे रेलवे ट्रेक पर हुआ
सुबह देहरादून से डोईवाला की दिशा में देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी
जिसकी चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी
आज सुबह से हो रही थी ढूंढ-खोजबीन
मंदीप बजाज आज सुबह लगभग 7:15 बजे रोजाना की तरह मिस्सरवाला से स्कूटी से घर के लिए दूध लेकर आये
जिसके बाद वह घर से कहीं चले गये
वह अपना फ़ोन भी घर ही छोड़ गये थे
जिसके बाद काफी देर तक जब उनका कुछ पता नही चला तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की
लेकिन उनका कोई पता नही चला
बेटी ने की शिनाख्त
दुर्घटनास्थल पर लाश के पास से कोई पहचान पत्र और मोबाइल फ़ोन बरामद नही हुआ था
सोशल मीडिया में ट्रेन से कटने की सूचना और फोटो में मृतक के कपडे देखकर उनकी बेटी को अपने पिता की आशंका हुई
मंदीप बजाज की एक बेटी मानसी बजाज जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है
उसने लच्छीवाला रेलवे ट्रेक पर लाश की पहचान अपने पिता मंदीप कुमार के रूप में की
पोस्टमॉर्टेम के लिए रवाना
दुर्घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस फाॅर्स और डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे
जिनके द्वारा आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की गयी
जिसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमॉर्टेम के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भेज दिया गया है
शोक की लहर
मंदीप बजाज डोईवाला का एक जाना माना नाम था
वह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे हैं
वह डोईवाला के एक प्रमुख व्यापारी थे
उनका संजय साइकिल स्टोर के नाम से एक व्यापारिक प्रतिष्ठान है
कुछ माह पूर्व उनके बड़े भाई संजय बजाज की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी
अब उनकी मृत्यु पर डोईवाला बाजार में शोक की लहर व्याप्त है