CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

(वीडियो देखें) लच्छीवाला टॉल बैरियर से टकराकर 2 बाइक सवार 9 फुट गहरे नाले में गिरे

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :लच्छीवाला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर टॉल बैरियर के डिवाइडर से टकराकर दो बाइक सवार गहरे नाले में गिरकर घायल हो गए हैं।

रिफ्लेक्टर न होने और डिवाइडर के बीच खुला नाला होने के कारण बाइक सवार रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार हो गए।
यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण की खुली लापरवाही का मामला है।
आप वीडियो देखियेगा :—

 

डोईवाला से होकर देहरादून जा रहे दो बाइक सवार लच्छीवाला के टोल बैरियर से टकराकर खुले नाले में गिर गये।

टक्कर के बाद युवकों की होंडा LIVO संख्या UK15 A 7508 ऊपर रह गयी जबकि दोनों बाइक सवार पानी से भरे नाले में गिर पड़े।

वो तो गनीमत रही कि सर्द रात के अंधेरे में लगभग 9 फुट गहरे नाले में गिरे दोनों युवकों को नजदीक के मजदूरों ने देख लिया।

ठंड और बरसात के बीच दोनों युवक करीब ढ़ाई फुट गहरे पानी में डूबे घायल पड़े हुए थे।

हाईवे के मजदूरों ने वही मौजूद सीढ़ी की मदद से पूरी तरह पानी में भीगने के कारण कंपकंपा रहे दोनों युवकों को नाले से बाहर निकाला।

इस एक्सीडेंट में शुभम (उम्र 25) पुत्र विष्णु दत्त निवासी कोटद्वार और आलोक (उम्र 23 वर्ष) पुत्र अरविन्द सिंह रावत निवासी कोटद्वार घायल हुए हैं।

ये दोनों ही हाल में देहरादून में निवास कर रहे हैं।

शुभम मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) है जबकि आलोक स्टूडेंट है।

सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस डोईवाला मौके पर पहुंच गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!