CrimeDehradun

राजपुर में बुजुर्ग महिला पर खतरनाक कुत्तों का हमला,मालिक हिरासत में

Dangerous dogs attack an elderly woman in Rajpur, owner in custody

  • राजपुर में बुजुर्ग महिला पर खतरनाक कुत्ते का हमला; मालिक हिरासत में
  • बिना लाइसेंस पाले गए रॉटवीलर कुत्तों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
  • भारत सरकार ने कई खतरनाक नस्लों के कुत्तों के प्रजनन पर लगाया प्रतिबंध
  • किसी भी परेशानी पर 112 या नगर निगम को तुरंत सूचना दें

देहरादून,7 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राजपुर क्षेत्र में रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कुत्तों के मालिक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

देहरादून पुलिस ने साफ किया है कि बिना लाइसेंस के खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने वालों के खिलाफ नगर निगम के साथ मिलकर सख्त अभियान चलाया जाएगा.

क्या है मामला ?

बीते 06 जुलाई 2025 को राजपुर में एक बुजुर्ग महिला पर रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला के पुत्र, उमंग निर्वाल पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी किशनपुर जाखन, देहरादून ने इस संबंध में थाना राजपुर में तहरीर दी थी.

तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0 124/25 धारा 291 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

जांच के दौरान पता चला कि हमला करने वाले कुत्ते नफीस पुत्र शकूर अहमद नाम के व्यक्ति के थे.

यह भी सामने आया कि कुत्तों के मालिक नफीस के पास खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने का नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं था.

इस जानकारी के आधार पर, राजपुर पुलिस ने आज, 07 जुलाई 2025 को अभियुक्त नफीस (40 वर्ष) पुत्र शकूर अहमद, निवासी वार्ड नं0: 03 गुरुद्वारा गली, थाना विकासनगर, देहरादून (वर्तमान पता किशनपुर, अर्धनारीश्वर मंदिर के पास, राजपुर, देहरादून) को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध

देशभर में खतरनाक नस्ल के कुत्तों के हमलों से लोगों की मौत की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने कुछ खतरनाक नस्लों के आयात, ब्रीडिंग और खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है.

साथ ही, ऐसी नस्ल के किसी भी डॉग को पालने का लाइसेंस या बेचने का परमिट देने पर भी रोक लगा दी गई है.

प्रतिबंधित खतरनाक नस्लों की सूची:

पिटबुल टेरियर

टोसा

अमेरिकन स्टेन्फोर्डशायर टेरियर

फिला ब्रेसिलिएरो

डोगो अर्जेन्टिनो

अमेरिकन बुलडॉग

बोरबोएल

कंगाल

सेंट्रल एशियन शेफर्ड

कोकाशियन शेफर्ड डॉग

साउथ रशियन शेफर्ड डॉग

टार्नजैक

सार्पलेनिएक

जैपेनीज टोसा

अकिता

मिस्टिफ

रॉटवीलर

टेरियर्स

रोडेशियन रिजबैक

वुल्फ डॉग

कैनारियो

अबेकस डॉग

मास्को गार्ड डॉग

केन कोर्सो

जनता से पुलिस की अपील

देहरादून में भी ऐसी नस्ल के कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

इसे देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आम जनता से अपील की है कि यदि आपके आस-पास उक्त नस्ल के कुत्तों से लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय को दें.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!