CrimeDehradun

(वीडियो देखियेगा) ब्रेकिंग न्यूज़ :डोईवाला टप्पेबाजी मामले में बिजनौर गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला की एक महिला से 40000 की रकम उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्य आज डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं।

इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि 12 फरवरी को चंदा देवी पत्नी प्रह्लाद सिंह निवासिनी मोदीपुरम,मेरठ उत्तर-प्रदेश

,डोईवाला से अपने घर मेरठ जाने के लिए दोपहर 1:38 मिनट पर डोईवाला चौक पर खड़ी गहरे हरे रंग की बोलेरो जीप में बैठकर जा रहे थे।

आप वीडियो देखियेगा :— 

जिसमें पहले से ही तीन-चार व्यक्ति बैठे थे। जिनके द्वारा चंदा देवी के बैग से 40000 रुपये चोरी कर लिए थे।

मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की तलाशी जा रही बोलेरो गाड़ी नेपाली फार्म से डोईवाला की ओर आ रही है।

इस सूचना पर प्रहलाद सिंह को साथ लेकर लाल तप्पड़ चौकी पर बैरियर डालकर चेकिंग की गयी तो वांछित बोलेरो गाड़ी दिखाई दी।

प्रहलाद सिंह द्वारा गाडी में बैठे गए व्यक्तियों को पहचान लिया गया।

गाडी की फर्जी लगी थी नंबर प्लेट :—-

जिस वक़्त पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी को पकड़ा तब उस पर नंबर प्लेट UK 08 CA -5445 लगी थी।

जो की जाँच में फर्जी पायी गयी। पुलिस ने इसके लिए अतिरिक्त 420 धारा आरोपियों पर लगायी है।

अपराध का तरीका :—

अभियुक्त शहजाद ने बताया कि वो गाडी का नंबर बदल-बदलकर चौराहे पर खड़ी सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने गाडी में बिठाते थे।

गाडी अरशद चलाता था शहीद और जमील गाड़ी में सवारी के रूप में बैठते थे।

अभियुक्त शहजाद सबसे पिछली सीट पर बैठता था। अभियुक्त शहीद गाडी से उतरकर सवारी को आगे की सीट पर बैठाता था और सवारी का बैग पिछली सीट पर बैठे शहजाद को दे देते थे।

शहजाद लोहे की पत्ती और चाबी से बैग और अटैची का ताला तोड़कर नगदी व ज्वेलरी आदि चोरी कर लेते थे।

इसके बाद ये सवारी को किसी बहाने से रास्ते में उतारकर वापस चले जाते थे।

किसे किया गिरफ्तार :–

(1)मोहम्मद शहजाद (2)मोहम्मद अरशद (3)शहीद अहमद (4) जमील चारों आरोपी बिजनौर,उत्तर प्रदेश के हैं।

क्या बरामद किया :—

रुपये 33750 ,दो चाबियां, एक नुकीली क्रॉसनुमा लोहे की पत्ती,दो फर्जी नंबर प्लेट,एक बोलेरो गाडी गहरे हरे रंग की

पुलिस टीम :—

इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,SSI महावीर सिंह रावत,SI कमलेश प्रसाद गौड़,HCP राजकुमार,

कांस्टेबल कपिल यादव,गब्बर सिंह,अनिल कुमार,स्वप्निल ऋषि,नवनीत सिंह,रविंद्र टम्टा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!