DehradunExclusiveHealth

जॉलीग्रांट में “अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस” पर चलाया जागरूकता अभियान

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण
प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107

देहरादून (डोईवाला) : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्याल के कैंसर रिर्सच इंस्ट्टियूट सीआरआई में अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर सीआरआई वार्ड में कैंसर रोगी बच्चों के लिए नुक्कड नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, बाल फिल्म, किताबों की प्रदर्शनी व उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कैंसर रिसर्च इंस्ट्टियूट के निदेशक डाॅ. सुनील सैनी बच्चों को उपहार वितरित करते हुये।

इस अवसर पर कैंसर रिसर्च इंस्ट्टियूट के निदेशक डाॅ. सुनील सैनी ने कहा कि विज्ञान के अनुसार बच्चों में कैंसर का इलाज 80 प्रतिशत मौजूद है,

यह ठीक हो सकता है बशर्ते अभिभावक समय पर बच्चों का इलाज करवाएं।

उन्होंने वहां पर उपस्थित रोगियों के माता- पिता से अपील कर कहा, बच्चों का पूरा इलाज कराएं आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इलाज को अधूरा न छोड़े

आज के समय में सरकार व कई संस्थाओं की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज कराया जाता है।

इस अवसर कैंसर जागरूकता को लेकर लेक्चर का भी आयोजन किया गया।

जिसमें डाॅ. मीनू गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में भी कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं जाने चाहिए

कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर लेक्चर देती डॉ. मीनू गुप्ता

क्योंकि वहां पर मौजूद शिक्षकों को बताया जाएं कि अगर कोई बच्चा सुस्त है व उसे अक्सर सिर दर्द की समस्या रहती है तो वह उसके अभिभावकों को बताएं, जिससे कि वह समय रहते चिकित्सक परामर्श ले सकें।

नर्सिंग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें। जंक फूड को न कहें व अपने आहार में हरी सब्जियों, फलों का भरपूर प्रयोग करें।

इस अवसर पर बताया गया कि आज के समय में बच्चे खेल-कूद से दूर हो रहे हैं व मोबाइल में गेम खेलना, वीडियो गेम खेलना जो कि सेहत के लिए नुकसान देह है।

मोबाइल से निकलने वाली विकिरणों से कैंसर होने का खतरा रहता है।

इस अवसर पर कैंसर पीड़ित बच्चों ने डांस, कविता, हिंदी गाने की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर डाॅ. बीपी कालरा डाॅ. एस के वर्मा, डाॅ.मीनू गुप्ता, डाॅ. कुनाल दास, डाॅ. विपुल नौटियाल, डाॅ. अंशिका अरोड़ा, डाॅ. मनीषा, रीना हाबिल व रजनी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!