DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

( हर उत्तराखंडी को मिलेगा न्याय ) कांग्रेस के 3 दिवसीय विचार मंथन शिविर से निकले ये 7 बड़े मुद्दे

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के द्वारा ऋषिकेश में आयोजित किए गए तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का समापन हो गया।

इस शिविर के समापन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस ने

“शुरू होगा विकास का नया अध्याय,हर उत्तराखंडी को मिलेगा न्याय”

टैग लाइन दी है।

जिससे पार्टी ने 2022 के चुनाव को लेकर अपनी मंशा भी जाहिर की है।

उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी नेता चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रदेश ,अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में 3 दिन तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विभिन्न समितियों के साथ विचार मंथन का दौर चला।

इस विचार मंथन शिविर में 2022 के चुनाव का रोडमैप तैयार किया गया।

कांग्रेस पार्टी ने उन तमाम मुद्दों पर मंथन किया,जिन्हें लेकर वह उत्तराखंड के चुनावी समर में मतदाताओं के बीच उतरेंगे।

ये हैं विचार मंथन शिविर से उपजे 7 प्रमुख मुद्दे :—

(1) रोजगार सृजन में उत्तराखंड को बनायेंगें देश का मॉडल स्टेट :—

कांग्रेस ने कहा यदि वे सत्ता में आए तो 1 साल के अंदर सभी रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे।रोजगार सृजन को ध्यान में रखकर भविष्य में योजनाएं व नीतियां बनाई जाएंगी।

कृषि परंपरागत क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी कोई छूट जाए तो राहुल गांधी की “न्याय योजना” के तहत बेरोजगारों को “प्रोत्साहन भत्ता” दिया जाएगा।

(2) मुफ्त बिजली का मुद्दा :—-

कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की जनता के लिए 100 यूनिट नहीं बल्कि 200 से 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराने की बात की है।

(3) सशक्त भू-कानून लायेंगें :—-

कांग्रेस पार्टी ने कहा है की उत्तराखंड में कोई भी कितनी जमीन खरीद सकता है जबकि उत्तर प्रदेश में भी एक निश्चित एकड़ तक भूमि खरीदने की सीलिंग है।

लेकिन प्रदेश सरकार ने भू माफियाओं के लिए जमीन तिजारत के लिए उत्तराखंड के दरवाजे खोल दिए हैं।कांग्रेस इसे बंद करेगी। हम नया भू कानून लाएंगे।जो जल जंगल जमीन और उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करेगा।

(4) देवस्थानम बोर्ड है आदि गुरु शंकराचार्य का अपमान :–

कांग्रेस ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड हमारी परंपराओं और आध्यात्म पर आघात है।

आदि गुरु शंकराचार्य ने मंदिरों का स्वरूप और जो परंपराएं निर्धारित की है भारतीय जनता पार्टी ने उनका अपमान करते हुए देवस्थानम बोर्ड की स्थापना की है। सत्ता में आने पर हम इसे निरस्त करेंगे।

(5) कृषि कानूनों का विरोध :—

पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी देश के पहले नेता है जिन्होंने नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई। सत्ता में आने पर कांग्रेस उत्तराखंड में भी कृषि कानूनों का विरोध करेगी।

(6) मलिन बस्तियों का करेंगे नियमितीकरण :–

कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि ऐसी जमीन जिनमें लोगों का कब्जा कई वर्षों और पीढ़ियों से है,उन्हें नियमित किया जाएगा। गरीब को जमीन का अधिकार दिया जाएगा।

मलिन बस्तियों के नियमितीकरण पर काम किया जायेगा। गरीब को जमीन और मकान का अधिकार देने के ब्लूप्रिंट पर काम करेंगे।

(7) आर्टिसन क्लास का संरक्षण :—

कांग्रेस ने कहा रोजगार व स्वरोजगार सृजन में समाज के गरीब तबके शिल्पकार इत्यादि के हितों को पूरा संरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों की पेंशन दुगनी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!