Dehradun

भक्तिमय हुआ जॉलीग्रांट, “कलश यात्रा” में श्रद्धालुओं ने लगाया भगवान का जयकारा

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के जॉलीग्रांट में एक “कलश यात्रा” का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया

यह आयोजन जॉलीग्रांट के कोठारी मोहल्ला स्थित शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा किया

निवर्तमान सभासद राजेश भट्ट ने बताया कि समिति के द्वारा मंदिर का 13 वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है

श्री भट्ट ने बताया कि जहां एक ओर अयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने का सुअवसर है

वहीं वार्षिक उत्सव की सुमंगल बेला है 

रामभक्त देशभर में लगातार धार्मिक आयोजन कर रहे हैं

मंदिर समिति के द्वारा इस अवसर पर श्री रामचरितमानस में दिव्य श्री हनुमंत राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है

यह आयोजन 19 फरवरी 2024 से 27 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है

जिसके तहत आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया

आज भव्य कलश यात्रा शिव शक्ति मंदिर से सुरकंडा मंदिर व बागी शिव मंदिर आदि क्षेत्रों से होते हुए शिव शक्ति मंदिर में समाप्त हुई ।

कलश यात्रा में कथा वाचक पं॰ दिनेश सेमल्टी शास्त्री, मंदिर समिति अध्यक्ष रोशन लाल कोठियाल, राकेश कोठियाल,सभासद राजेश भट्ट ,सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल,मंदिर समिति संरक्षक चंद्र मोहन कोठियाल, अर्जुन सिंह रावत, संपूर्ण रावत, राकेश बिजल्वाण ,वीर सिंह रावत, प्रभु लाल मैथानी, सुंदरलाल कोठियाल, बलवंत नेगी,सोमा जोशी, गुड़ी देवी, बिमला देवी,ऊषा जोशी, बैसाखी देवी, पुष्पा बिजल्वाण,पंचमा देवी, अर्पणा उनियाल, ममता उनियाल, पुष्पा कुमांई, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!