DehradunEnvironmentUttarakhand

7 करोड़ की ऑक्सीजन खपाता है जीवन में एक मनुष्य,हरेला पर बोले सीएम पुष्कर धामी

 वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : हरेला पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय जॉली ग्रांट में वृक्षारोपण किया।

( वीडियो देखें ) 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में एक ऑक्सीजन सिलेंडर 300 से 400 की कीमत पर मिल रहा था।

इस हिसाब से देखें तो एक मनुष्य अपने पूरे जीवन में लगभग 7 करोड़ की ऑक्सीजन खपाता है।

कोरोना ने मनुष्य को खान-पान,रहन-सहन इत्यादि बहुत कुछ सिखाया।कोरोना ने हमें वृक्षों के महत्व को समझाया है।

लोक पर्व हरेला हमें वृक्षारोपण कार संदेश देता है।

हमें ना केवल पेड़ लगाने हैं बल्कि पेड़ बचाने भी हैं। हमारे ऋषि-मुनि,पूर्वज पेड़ लगाने के लिए कहते थे।

शोचनीय है मां गंगा की दशा :—

मुख्यमंत्री धामी ने कहा की मां गंगा का उद्गम उत्तराखंड से है। प्राणदायिनी,मोक्षदायिनी गंगा जिसका जल हम आचमन करते हैं,हरिद्वार-ऋषिकेश के बाद इसकी दशा चिंता का विषय है।

प्रशंसनीय है पुलिस का कार्य :—

पहले पुलिस के बारे में विभिन्न टिप्पणियां होती थी लेकिन कोरोना के बाद बहुत कुछ बदल गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा मैंने खुद देखा है की कोरोना की पहली लहर में केवल पुलिस ही सड़कों पर दिखाई देती थी।

इसकी दूसरी लहर में भी “मिशन हौसला” के तहत पुलिस ने मानव सेवा का बेहतरीन कार्य किया है।

इसके लिए पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह रावत ने कहा कि लगभग 80 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उत्तराखंड राज्य में एसडीआरएफ के कार्य उल्लेखनीय और प्रशंसनीय है।

शिव को समर्पित है हरेला :—

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा की हरेला पर्व भगवान शिव को समर्पित है यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है पर्यावरण को सहेजने के लिए केदारनाथ आपदा के बाद 9 अक्टूबर 2013 को एसडीआरएफ का गठन किया गया।

पिछले 8 वर्षों में हमने न केवल उत्तराखंड बल्कि अन्य प्रदेशों में भी महत्वपूर्ण कार्य किए है।

 उत्तराखंड के 34 स्थानों पर एसडीआरएफ तैनात है जो किसी भी घटना के 2 घंटे के अंदर उसे कवर करने में सक्षम है।

मिशन हौसला के तहत एसडीआरएफ ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं हमारी 6 बटालियन 13 जिलों के 160 थानों पुलिस लाइन इत्यादि में 100000 वृक्ष लगाने का कार्य कर रही है। 5 जून से शुरू किए गए अभियान में अब तक 90 हजार 190 वृक्ष लगाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!