उत्तराखंड में केजरीवाल की चौथी गारंटी,18 वर्ष से ऊपर हर लड़की को मिलेंगे 1000 रुपए

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर दौरे पर है
यह केजरीवाल का उत्तराखंड में 5 वा दौरा है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर हफ्ते दिल्ली वाले उत्तराखंड की चुनावी सैर पर है
या यूँ कहिये इस बार दिल्ली वाले उत्तराखंड में कोई चांस नहीं लेना चाहते।
उत्तराखंड की सर्द और बढ़ती ठंड के चलते दिल्ली वाले उत्तराखंडी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी योजनाओं और ऐलानो का गर्म जोश भर देते है,और आज कुछ ऐसा ही किया सीएम केजरीवाल ने काशीपुर में
सीएम केजरीवाल का काशीपुर ऐलान
18 साल से ऊपर सभी लड़कियों को हर महीने 1000 हज़ार
जिनको विधवा पेंशन मिलती है उनको भी 1000 हज़ार रू मिलेंगे
कार्यकर्ता घर घर जाकर इसके लिए registration कराएंगे
केजरीवाल का दावा उत्तराखंड के बजट से 11 हजार करोड़ नेताओं के भ्रष्टाचार में जाता है,
उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ इसी भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को
महिलाओं को देकर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत करेंगे
20 सालों में 10 साल बीजेपी को 10 साल कांग्रेस को दिए,
केजरीवाल का दावा 5 साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देखिए