यूसीसी – “धर्म गुरुओं के प्रमाणपत्र” की अनिवार्यता हर पंजीकरण में नहीं
UCC - "Certificate from religious leaders" is not mandatory for every registration

देहरादून,30 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : धर्म गुरुओं से प्रमाणपत्र की आवश्यकता
Uniform Civil Code यूसीसी नियमावली कमेटी के सदस्य मनु गौड़ के अनुसार, धर्म गुरुओं से प्रमाणपत्र केवल उन्हीं मामलों में आवश्यक होगा जहाँ:
लिव-इन जोड़े के बीच पूर्व का कोई रिश्ता हो
वह रिश्ता अनुसूची 01 में वर्णित प्रतिषिद्ध श्रेणी में आता हो
यह आवश्यकता बहुत कम मामलों (1% से भी कम) में लागू होगी
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
मूल दस्तावेज:
निवास प्रमाण
जन्म तिथि प्रमाण
आधार कार्ड
किराएदारी दस्तावेज (यदि लागू हो)
विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त दस्तावेज:
पूर्व तलाक का कानूनी आदेश
जीवन साथी की मृत्यु का प्रमाण
पूर्व लिव-इन रिलेशनशिप की समाप्ति का प्रमाण
निवास संबंधी नियम
उत्तराखंड में एक वर्ष का निवास पर्याप्त
मूल या स्थायी निवास की आवश्यकता नहीं
पांच श्रेणियों में निवासी की परिभाषा निर्धारित
पंजीकरण प्रक्रिया
16 पेज का विस्तृत फॉर्म
ऑनलाइन पंजीकरण: 5-10 मिनट
ऑफलाइन पंजीकरण: लगभग 30 मिनट
आधार-आधारित स्वचालित विवरण भरण की सुविधा
प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सवाल उठाया गया है कि लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण के लिए धर्म गुरुओं से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
जिस पर यूसीसी नियमावली कमेटी के सदस्य मनु गौड़ ने स्पष्ट किया है कि ऐसा सिर्फ उन रिश्तों के मामलों में करना होगा,
जिन रिश्तों के मध्य विवाह, प्रतिषिद्ध है, ऐसे रिश्तों का उल्लेख संहिता की अनुसूची 01 में स्पष्ट किया गया है।
यूसीसी के तहत लिव इन पंजीकरण के समय सिर्फ निवास, जन्म तिथि, आधार और किराएदारी के मामले में किराएदारी से संबंधित दस्तावेज ही प्रस्तुत करने होंगे।
इसके अलावा जिन लोगों का पहले तलाक हो चुका है उन्हें विवाह खत्म होने का कानूनी आदेश प्रस्तुत करना होगा।
साथ ही जिनके जीवन साथी की मृत्यु हो चुकी है, या जिनका पूर्व में लिव इन रिलेशनशिप समाप्त हो चुका है, उन्हे इससे संबंधित दस्तावेज पंजीकरण के समय देने होंगे।
सदस्य मनु गौड़ ने लिव इन के लिए धर्मगुरुओं से रिश्ता प्रमाणित होने संबंधित दस्तावेज की अनिवार्यता पर स्पष्ट किया है कि, ऐसा सिर्फ उन्ही मामलों में करना होगा, जिसमें लिव इन जोड़े के बीच में कोई पूर्व का रिश्ता हो और वह रिश्ता अनुसूची 01 में दर्ज प्रतिषिद्ध श्रेणी में आता हो।
सामान्य तौर पर उत्तराखंड में ऐसे रिश्तों में विवाह करने वाले लोग बहुत कम हैं।
इससे साफ है कि उत्तराखंड में यूसीसी के तहत होने वाले पंजीकरण में एक प्रतिशत कम मामलों में इसकी जरूरत पड़ेगी।
साथ ही जिन समाजों में प्रतिषिद्ध श्रेणी के रिश्तों में विवाह होता है, वो भी धर्मगुरुओं के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इस तरह इसका उद्देश्य किसी के भी पंजीकरण को रोकने के बजाय, उसे पंजीकरण में सहायता प्रदान करना है।
ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य मनु गौड़ के मुताबिक धर्मगुरुओं के प्रमाणपत्र के फार्मेट को भी इसमें स्पष्ट तौर पर बताया गया है।
यूसीसी नियमों का मूल या स्थायी निवास से संबंध नहीं
यूसीसी नियमावली कमेटी के सदस्य मनु गौड़ ने स्पष्ट किया है कि यूसीसी के तहत उत्तराखंड में एक साल से रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकता है।
इस समय अवधि का मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा यदि यह सिर्फ मूल और स्थायी निवासी पर ही लागू होता तो, अन्य राज्यों से आने वाले बहुत सारे लोग इसके दायरे से छूट जाते।
वैसे भी यूसीसी एक्ट में निवासी की परिभाषा सिर्फ सिर्फ यूसीसी से संबंधित विषयों के लिए दी गई है, इसके लिए भी पांच श्रेणियां तय की गई हैं।
इसका मकसद उत्तराखंड में रहने वाले सभी लोगों को यूसीसी के तहत पंजीकरण की सुविधा देने के साथ ही सरकार के डेटा बेस को ज्यादा समृद़ध बनाना है।
यह एक तरह से वोटर कार्ड तरह ही है, जिसका मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूसीसी के तहत भरे जाने वाले फार्म में चूंकि कई सारे विकल्प दिए गए हैं, इसलिए फार्म 16 पेज का हो गया है, बावजूद इसके फार्म को ऑनलाइन तरीके से भरने में पांच से दस मिनट का ही समय लगेगा।
चूंकि इसे हर तरह से फूलप्रूफ बनाया जाना था, इसलिए फार्म को विस्तृत रखा गया है, ऑफ लाइन तरीके से भी इसे अधिकतम आधा घंटे में भरा जा सकता है।
वेबपोर्टल में आधार डालते ही विवरण खुद ही आ जाएगा,
इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण बेहतर सुविधा जनक है।