DehradunHaridwarUttar PradeshUttarakhand

NTPC and Group D Exam Suspended 2022 : रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को किया रद्द

NTPC and Group D Exam Suspended 2022

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी और NTPC के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया है

 अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने Group D ग्रुप डी समेत NTPC एग्जाम पर रोक लगा दी है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Priyanka Pratap Singh

नई दिल्ली :  रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया कि अभ्यर्थियों की समस्या सुनने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी

NTPC अभ्यर्थी तीन दिन से कर रहे थे विरोध

RRB NTPC एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से विरोध कर रहे थे. वहीं बोर्ड ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बताया था कि ग्रुप डी के पदों पर होने वाला एग्जाम अब Two Steps दो चरणों में होगा.

NTPC and Group D Exam Suspended 2022

क्यों कर रहे हैं अभ्यर्थी आंदोलन

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में गलतियां (त्रुटि )होने और कट ऑफ मार्क्स अधिक होने से अभ्यर्थी नाराज हैं.

ग्रुप डी के अभ्यर्थी इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि अब चयन सीबीटी-1 और सीबीटी-2 के बाद किया जाएगा.

 सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इससे पहले इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ एक सीबीटी एग्जाम और फिजिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाता था. नोटिफिकेशन में भी यही बात कही गई थी

NTPC and Group D Exam Suspended 2022

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!