भालू के डर से साइकिल सहित खाई में गिरा पोस्टमास्टर,दुखद मृत्यु
Postman fell into a ditch along with his bicycle due to fear of a bear, tragic death

देहरादून,8 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जनपद बागेश्वर के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक हृदय विदारक घटना में एक युवा पोस्टमास्टर की भालू के भय से साइकिल समेत खाई में गिरने से मृत्यु हो गई.
एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है.
जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक साइकिल सवार युवक खाई में गिर गया है.
सूचना मिलते ही, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम पोस्ट कपकोट से तुरंत आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचने पर एसडीआरएफ टीम को पता चला कि मृतक की पहचान यश शर्मा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र श्री अमर सिंह, निवासी महेंद्रगढ़, पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है’
यश शर्मा वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह यश शर्मा साइकिल से डाक लेकर जा रहे थे, तभी एक जंगली भालू उनके पीछे पड़ गया.
भालू को देखकर यश शर्मा घबरा गए और उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
खाई में गिरने के बाद भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर यश शर्मा के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.
शव को आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है.