DehradunHealthUttarakhand

एम्स ऋषिकेश में मीना देवी को लगा पहला कोरोना टीका

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
,वॉट्सएप्प करें 8077062107
(  Priyanka  Saini  )

 देहरादून : शनिवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में

कोविड19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया।

इसके पहले दिन करीब 100 हैल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई गई।

एम्स ऋषिकेश में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने फीता काटकर

संस्थान में टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए

सबसे पहला टीका एम्स के कोविड सेंटर में तैनात महिला
हाउस कीपिंग स्टाफ मीना देवी को लगाया गया।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने
स्वयं दूसरा टीका व संस्थान के डीन प्रो. मनोज गुप्ता ने तीसरा टीका लगवाया।

निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान

के तहत दूसरी वैक्सीन 28 दिन के बाद लगेगी,

 तब तक हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए

किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है।

उन्होंने सभी को आगाह किया ​कि जब तक देशभर में शत- प्रतिशत

लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लग जाती है,

तब तक हमें एक दूसरे से दो गज की दूरी और मास्क है

जरुरी नियम का अनिवार्यरूप से पालन करना होगा।

इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता

ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में शनिवार को कोविड वैक्सीन

लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।

जो लगभग 4 महीने तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि इसके तहत सबसे पहले कोविड एरिया में कार्य करने वाले चिकित्सक,

नर्सिंग स्टाफ व सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी

और इसके बाद संस्थान में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. लतिका मोहन, डीन हॉ​स्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा,

कोविड टीकाकरण अभियान समिति की चेयरपर्सन प्रो. वर्तिका सक्सैना,

एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. सोमप्रकाश बासू, डा. नवनीत कुमार बट्ट,

डा. मधुर उनियाल, डा. पीके पांडा, डा. रवि गुप्ता, डा. वेंकटेश पाई, डा. योगेश बहुरूपी,

डा. अजीत सिंह भदौरिया, डा. प्रदीप अग्रवाल, डा. महेंद्र सिंह, डा. रंजीता कुमारी,

डा. मीनाक्षी खापरे, डा. अंकित अग्रवाल, डा. संतोष कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. राकेश शर्मा,

रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल,

विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!