( वीडियो देखें ) अधिकारियों के न आने से गुस्साये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने रद्द की मीटिंग

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड में नौकरशाही और मंत्री-विधायकों के बीच
टकराहट एक बार फिर खुलकर सामने आ गयी है।
भाजपा सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक
आज मीटिंग में अधिकारियों के न पहुंचने से बेहद नाराज हो गये।
वीडियो देखें:—
मीटिंग से नदारद अधिकारीयों से गुस्से में मदन कौशिक
बैठक रद्द कर बाहर आ गये।
सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा आज
हरिद्वार महाकुंभ को लेकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी।
तेजी से वायरल हो रहे इस मीटिंग के वीडियो में मदन कौशिक
एक हफ्ते पहले मीटिंग का एजेंडा जारी करने के बावजूद
अधिकारीयों के न पहुंचने की शिकायत करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने मौजूद अधिकारीयों को समीक्षा बैठक को
औचित्यहीन बताते हुए रद्द कर दिया और उठकर बाहर आ गये।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सभी संबंधित अधिकारीयों को
दोबारा बुलाने का आदेश देते हुए
एक हफ्ते बाद दोबारा बैठक बुलाने को कहा है।