
Dehradun : डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने आज नगर पालिका परिषद को एक ज्ञापन दिया
आज आजाद ग्रुप के कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद पहुंचे जहां उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल को यह ज्ञापन सौंपा
आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए ज्ञापन पर चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि वह तत्काल ही इन बिंदुओं से नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को अवगत कराएंगे
श्री मनवाल ने आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं को शीघ्र ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इन बिंदुओं पर की कार्रवाई की मांग
• भारी वर्षा के कारण महाविद्यालय में झाड़िया एवं घास बड़ी हो गयी है,उसकी कटाई की जाये ।
• महाविद्यालय के रास्ते में काई जम गयी है,उस पर बिलीच पाउडर डाल दिया जाये ।
• डेंगू से बचाव के लिए फागिंग की जानी चाहिए
इन्होने की कार्रवाई की मांग
आजाद ग्रुप से पायल , प्राची प्रधान , अनामिका ,
विपिन पंवार ,अंशुल जोशी , अभय , श्वेता , महक ,
अमन, रितिक, तुषार ,कुणाल ,हार्दिक, गौरव








