पहले स्वाधीनता संग्राम की “पहली महिला क्रांतिकारी,शहीद वीरांगना–अवंतीबाई लोधी” का डोईवाला में किया गया भावपूर्ण स्मरण

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : देश की आजादी के प्रथम संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाली वीरांगना अवंतीबाई लोधी को उनकी जयंती के अवसर पर आज डोईवाला में एक कार्यक्रम के माध्यम से स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुये एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि,”16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के सिवनी जनपद में जन्मी अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुये मात्र 27 वर्ष की आयु में देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।ऐसी महान विभूति का जीवन अनुकरणीय और वंदनीय है।”
स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष दरपान बोरा ने कहा कि,”1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी।देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। ”
पत्रकार नवल यादव ने कहा कि,”देशभक्ति के जज्बा वीरांगना अवंतीबाई लोधी में कूट-कूट के भरा था।उन्हें भारत में पहली महिला क्रांतिकारी होने का गौरव हासिल है।”
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
रेडियंट स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल में स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामेश्वर लोधी,राजेन्द्र सिंह सैनी,दरपान बोरा,अजय गुप्ता,मनीष नैथानी,सुशील अग्रवाल,अवतार सिंह सैनी,
किशन सिंह नेगी,परमिंदर सिंह बाउ,संजीव लोधी,राकेश लोधी,रवीन्द्र पाल,हरि किशोर,रूपचंद लोधी,अजय लोधी,जगदीश जखमोला, गुलाब सिंह,विजय बख्शी,घनश्याम कुशवाह,पंकज बहुगुणा,प्रवीण लोधी,दिलीप सिंह लोधी,संतोष बेलवाल आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्य परिवार उत्तराखंड ने सिमलास ग्रांट में मनायी जयंती :—-
इसके अतिरिक्त ग्राम सिमलास ग्रांट झडौंद, डोईवाला में भी 1857 क्रांति की प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती मनायी गई ।
इस अवसर पर लक्ष्य परिवार उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी एक बहुत ही वीर नारी थी, जो अंग्रेजों के साथ बहादुरी से लड़ी थी, और अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिलाया था वह लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई थीं ।
युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम में प्रताप सिंह वर्मा, दीप चन्द वर्मा, पवन लोधी, वेद प्रकाश लोधी, मनोज कुमार वर्मा, दिनेश लोधी, सविता वर्मा , स्मृति और ईशु वर्मा मौजूद रहे।