DehradunNationalUttarakhand

Atal Ranking Graphic Era : केंद्र सरकार की अटल रैंकिंग में ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी “एक्सीलेंट” घोषित

Atal Ranking Graphic Era

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है. केंद्र सरकार ने अटल रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंट घोषित किया है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
* अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में एक्सीलेंट घोषित की जाने वाली उत्तराखंड की एकमात्र डीम्ड यूनिवर्सिटी
* यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी (प्राइवेट/ सैल्फ फाइनेंस) टेक्निकल कैटेगिरी में एक्सीलेंट की श्रेणी में रखा गया
* दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन से लेकर दुनिया को दिये हैं कईं उपलब्धियों के तोहफे
* केंद्र सरकार ने किये हैं नई खोजों के पेटेंट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम से दर्ज
Atal Ranking Graphic Era रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : इनोवेशन से संबंधित उपलब्धियों के लिए ग्राफिक एरा को यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी (प्राइवेट/ सैल्फ फाइनेंस) टेक्निकल कैटेगिरी में एक्सीलेंट की श्रेणी में रखा गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अटल नवाचार रैंकिंग- 2021 में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंट बैंड में शामिल किया है.

केंद्रीय शिक्षा सचिव के संजय मुर्थी, शिक्षा मंत्रालय के चीफ इनोवेशन ऑफिसर डॉ अभय जेरे और एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने ग्राफिक एरा को अटल नवाचार रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरवपूर्ण स्थान मिलने का प्रमाण पत्र जारी किया है.

अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में एक्सीलेंट घोषित की जाने वाली Graphic Era Deemed University ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य की अकेली यूनिवर्सिटी है.

ग्राफिक एरा में स्थित टेक्निकल बिजनेट इन्क्यूबेटर (टीबीआई) में दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन तैयार किए जाने से लेकर अब तक ग्राफिक एरा के शिक्षक एक के बाद एक नई खोजों के तोहफे दुनिया को दे रहे हैं.
टाइफाइड को डाइगनोस करने के लिए दुनिया में अपनी तरह की पहली किट बनाकर ग्राफिक एरा के शिक्षकों ने बिडाल टेस्ट के नतीजों को लेकर होने वाले संशयों को खत्म करने वाला उपहार दिया है.
इसके बाद ग्राफिक एरा ने गन्ने के रस से सेंसर में इस्तेमाल होने वाला मैम्बरेन बनाने की तकनीक खोजने में कामयाबी पाई है और फिर नैनो कम्पोजिट मैम्बरेन बनाने की विधि खोज निकाली.
केंद्र सरकार ने इन नई खोजों के पेटेंट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम से दर्ज कर लिये हैं.
Atal Ranking Graphic Eraग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा नई खोजों के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कई तरह से प्रोत्साहन देता है.

साथ ही यूनिवर्सिटी में नई खोजों के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, बेहतरीन सुविधाएं और उच्च शिक्षित व अनुभवी फैक्लटी हैं.

उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही इस दिशा में लगातार आगे बढ़ने का आह्वान किया.

कुलपति डॉ एच एन नागराजा ने कहा कि उत्तराखंड में ग्राफिक एरा में बड़े स्तर पर रिसर्च और नई खोजों का काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने एक्सीलेंट श्रेणी देकर इस बेहतरीन कार्य पर अपनी मुहर लगाई है.

Atal Ranking Graphic Era

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!