DehradunUttarakhand

Assembly Session Traffic Plan : कल विधानसभा सत्र के मद्देनजर यह रहेगा देहरादून का ट्रैफिक प्लान

 Assembly Session Traffic Plan

कल से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है जिसके मद्देनजर शहर का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से दो पहिया वाहन का प्रयोग करने की भी अपील की है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :  Assembly Session Traffic Plan

09.12.2021 से प्रस्तावित “विधानसभा सत्र” के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत रहेगा-

 विधानसभा-सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत यातायात / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु देहरादून के निम्न स्थलों पर बैरियर प्वाईंट निर्धारित किये गये है-

1. प्रगति विहार बैरियर

2. शास्त्रीनगर बैरियर

3. बाईपास बैरियर

4. डिफेंस कालोनी बैरियर

5. विधान सभा तिराहा बैरियर

*सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जायेगा*

*प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस /रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जायेगा ।

* देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी / फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।

*रिस्पना पुल की ओर से आने वाला वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी – माता मंदिर -धर्मपुर से शहर मे प्रवेश करेगा

* धर्मपुर चौक से आई0एस0बी0टी0 की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आई0एस0बी0टी0 की ओर भेजा जायेगा ।

* मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा  Assembly Session Traffic Plan

*शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस /रैली होने पर*:-

* मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नम्बर पुलिया – नेहरू कालोनी – आराघर – ई0सी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा ।

* बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी/बाईपास चौकी से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा

* प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें ।

* यातायात का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा ।

* उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा तथा डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है ।

सभी प्रबुद्ध नागरिक जनों से देहरादून पुलिस ने अपील की है की वे दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें व देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें  Assembly Session Traffic Plan

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!