DehradunUttarakhand

भजन ‘तेरे दर्शन को हम आयेंगे’ गायकी में उभरकर सामने आये विशाल गौड

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भजन गायकी के क्षेत्र में उभरकर सामने आयें हैं विशाल गौड.
उनके पहले वीडियो भजन ‘तेरे दर्शन को हम आयेंगे’ को श्रोताओं द्वारा बेहद पंसद किया जा रहा है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भजन गायकी के क्षेत्र में उभरकर सामने आयें हैं विशाल गौड।उनके पहले वीडियो भजन ‘तेरे दर्शन को हम आयेंगे’ को श्रोताओं द्वारा बेहद पंसद किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी धूम मचा रखी है।

बात यदि भजन गायकी की करें तो हरिधाम कालोनी वीरभ्रद क्षेत्र में रहने वाले विशाल गौड ने भी अपना नाम उन देवभूमि के उन टेलेंटेड भजन गायकों में करा लिया है जिनकी आवाज में वो कशिश और मधुरता है जो किसी को भी उनका मुरीद बना सकती है।

अपने प्रथम वीडियो भजन के बारे में विशाल ने बताया कि कोरोनाकाल में दो वर्ष से सभी धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध था।

देवो के देव महादेव के भक्त भी शिवधाम में बाबा के दर्शन नही कर पाने की वजह से मायूस थे।इसी के ताने बाने को बुनकर “तेरे दर्शन को हम आयेगें” भजन तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया भजन के बोल अनुराज पॉल ने तैयार किए हैं जबकि उसे खूबसूरत संगीत से तराशा है ए के आर प्रोडक्शन के अनुज ने।

उभरते हुए भजन गायक विशाल गौड के मुताबिक भजन गायकी की प्रेरणा उन्हें गुरूदेव नामचीन पंकज सुहास  व तीर्थ नगरी के विख्यात सिंगर व भजन गायक धीरज चतरथ से मिली है.

विशाल गौड़ के भजन तेरे दर्शन को हम आयेंगे को बड़े ही प्रसिद्ध सिंगर कुमार विशू ने भी सराहा है और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!