
देहरादून,6 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला की केशवपुरी निवासी एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद बीते रोज़ धरना-प्रदर्शन किया गया.
हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय निवासियों ने डोईवाला चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
हालांकि, पुलिस द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया है.
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना डोईवाला के कुड़कावाला गांव में सुसवा नदी के पास स्थित एक स्टोन क्रशर में हुई.
पुलिस का बयान
कुड़कावाला स्टोन क्रेशर पर चार लड़कों द्वारा कूड़ा बीनने वाली दो लड़कियों को प्लॉट से छोटा मोटा लोहा उठाते रोक लिया था.
जिसमें एक लड़की भाग गयी और एक को उन्होंने रोक लिया.
जिसे उन्होंने कमरे में बैठा दिया.
उनके द्वारा पुलिस को भी कॉल किया,कि एक चोरी करते हुए युवती पकडी है,जिसे कमरे में बंद किया है.
इसके कुछ समय बाद बताया कि युवती ने कमरे में फांसी लगा ली है.
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उक्त लड़की द्वारा एक कमरे में फांसी लगा ली गई बताया गया.
स्टोन क्रेशर पर मौजूद लड़कों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ा गया.
घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसे कुछ फुटेज प्राप्त हुई है
पुलिस इस फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है
पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर के पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है,
पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टर के पैनल को निर्देशित किया गया है
प्रदर्शनकारियों का आरोप
आरोप है कि कूड़ा बीनने के लिए कुछ लड़कियां क्रशर परिसर में घुस गईं.
वहां मौजूद लड़कों ने कूड़ा बीनने वाली लड़कियों में से एक नाबालिग ( उम्र लगभग 13 वर्ष ) को कथित तौर पर लोहे का सामान उठाने के आरोप में पकड़ लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
मृतका के परिजनों और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस नाबालिग लड़की के साथ स्टोन क्रेशर पर मारपीट तथा लज्जा भंग की गयी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई
विरोध-प्रदर्शन और हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के वरिष्ठ हिंदूवादी नेता नरेश उनियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में केशवपुरी के स्थानीय लोग और मृतका के परिजन डोईवाला कोतवाली पहुंच गए.
अपनी मांगों को लेकर नरेश उनियाल और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी डोईवाला चौक पर सड़क पर बैठ गए.
उनकी मुख्य मांगों में स्टोन क्रेशर को सील करना और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी शामिल थी.
प्रदर्शन के दौरान डोईवाला चौक पर हिंदूवादी नेता नरेश उनियाल,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,सोनू गोयल,भाजपा नेता विशाल क्षेत्री,सभासद सुरेश सैनी,सभासद हिमांशु राणा,सभासद संदीप नेगी,सभासद अमित कुमार,सभासद प्रतिनिधि अनूप कुमार,सभासद प्रतिनिधि प्रकाश कोठारी,अविनाश सिंह,संतोष राजपूत,सुखदेव चौहान,सचिन चमोली ,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
पुलिस और प्रशासन की सक्रियता
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, तहसीलदार, राजस्व कर्मी,थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रायवाला बीएल भारती,थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ,चौकी इंचार्ज लालतप्पड़ जयवीर सिंह, चौकी इंचार्ज जॉलीग्रांट सुमित चौधरी, सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर संजय रावत ,सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह राणा ,सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ,एएसआई ईश्वर सैनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
प्रदर्शनकारियों की मांग पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और राजस्व कर्मियों ने विवादित स्टोन क्रेशर को सील कर दिया.
इसी बीच, कुछ शरारती तत्वों ने होटल हेवन के बाहरी शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में किया.
इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी डोईवाला चौक से उठकर डोईवाला कोतवाली पहुंच गए.
देर रात भाजयुमो नेता हिमांशु चमोली भी कोतवाली डोईवाला पहुंचे.
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
देर रात लगभग 1 बजे मृतका के परिजनों ने घटना को लेकर डोईवाला पुलिस को एक लिखित FIR सौंपी.
सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है.
नियमानुसार डॉक्टर का एक पैनल बनाया गया है और मृतक लड़की के पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी.
इसके साथ ही, डोईवाला पुलिस ने इस घटना के संबंध में चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उनकी तस्वीरें भी प्रदर्शनकारियों को दिखाई गईं.
इस आश्वासन के बाद विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.