
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक युवक को कुछ बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया है
मामला देहरादून के राजपुर थाना अंतर्गत है
इस घटना के बाद देहरादून पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के शेरपुर का रहने वाला लारा सिंह नाम का एक व्यक्ति देहरादून में अपने दोस्त हेमंत राजपुत के फ्लैट पर साथ रुका था
यहां हेमंत की महिला मित्र भी उपस्थित थी
यह फ्लैट देहरादून की मसूरी रोड स्थित फारेस्ट रेजिडेंस में स्थित है
जानकारी के मुताबिक देर रात मुँह ढके हुए तीन युवक इस फ्लैट में दाखिल हुये
जिन्होंने लारा सिंह के साथ मारपीट की इसी बीच इनमें से एक युवक ने पिस्तौल से लारा सिंह पर फायर झोंक दिया पिस्तौल की गोली लारा सिंह के पैर में लगी है
लारा सिंह को देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है
जानकारी के मुताबिक इस घटना में शामिल दोनों युवकों के बीच एक पुराना विवाद है
बदमाश भी हरिद्वार जिले के ही बताये जा रहे हैं
लारा सिंह की तहरीर पर राजपुर थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिख ली गयी है
पुलिस का दावा है की जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा