
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक सड़क दुर्घटना में डोईवाला के माजरी से संबंधित एक महिला घायल हो गई है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराधा नाम की एक महिला देहरादून से स्कूटी से अपने मायके डोईवाला के माजरी आ रही थी
इसी दौरान मार्ग में स्कूटी की टक्कर एक ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई
जिसमें अनुराधा घायल हो गई
एक निजी वाहन के माध्यम से घायल अनुराधा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया
अनुराधा की ससुराल देहरादून के मोथरोवाला में है उनके पति का नाम अमित पाल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद अनुराधा के परिजन उसे कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून ले गए हैं
सर में चोट आने के कारण अनुराधा का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है