CrimeDehradun

डोईवाला के लाल तप्पड़ में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

A person committed suicide in Lal Tappad of Doiwala

देहरादून ( आर पी सिंह ) 10 सितंबर: डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम देहरादून से मिली सूचना पर चौकी लालतप्पड़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मृतक की पहचान मांगेराम (30 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी लालतप्पड़ के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वह लालतप्पड़ में भुट्टा बेचने का काम करता था

उसके तीन बच्चे हैं।

पुलिस के अनुसार, मांगेराम अपनी पत्नी से पिछले कुछ दिनों से विवाद कर रहा था।

बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी करीब 10-12 दिन पहले अपने मायके हरिद्वार चली गई थी

इसी मानसिक तनाव के चलते मांगेराम ने आत्महत्या का कदम उठाया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!