25 दिसंबर “सुशासन दिवस” पर होंगें किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से रूबरू होते हुए मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, ओम प्रकाश ने बताया है कि
केन्द्र सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर 25 दिसम्बर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से पीएम किसान निधि के अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रूपये किसान भाईयों एवं बहनों के खाते में हस्तान्तरित किये जाएंगे।
इसके साथ ही दोपहर 12ः00 बजे पीएम मोदी किसानों को सम्बोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न टी.वी. चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में किया जाएगा।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, न्याय पंचायतों पर
प्रधानमंत्री के सम्बोधन हेतु टीवी स्क्रीन का प्रबन्धन करने और सुनने के लिए किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रगतिशील कृषकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।
चीफ सेक्रेटरी ने निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन से 01 घंटा पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हो,
जिसमें सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों,
जैसे नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड,
एम.एस.पी. के दामों में ऐतिहासिक बढोतरी, पीएम सिंचाई योजना,
किसान रेल, 10 हजार एफपीओ को 01 लाख करोड़ रूपये
का निवेश इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा कराई जाए।
ज्ञातव्य है सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जनपद देहरादून के
पवेलियन मैदान में आयोजित किया जाएगा।
जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई हैं।