
देहरादून,6 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में दो पक्षों ने सरेआम उत्पात मचाया इस मामले में देहरादून पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में “गोली चलने” की झूठी सूचना के आरोप में एक महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है .
कब और कहां का है मामला ?
यह मामला देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र (Clement Town Police Station) का है.
पिंकी नाम की महिला ने पुलिस को सूचना दी.
जिसमें बताया कि दो पक्षों की मारपीट में गोली चली है.
उसका बेटा घायल हुआ है.
क्या हुआ घटनास्थल पर ?
महिला की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.
मालूम चला कि पूर्व में दो पक्षो के मध्य किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था,
जिस पर आज दोनो पक्षों द्वारा बैठकर बात करते हुए विवाद के समाधान करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा उत्तेजित होते हुए दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी गई,
जिससे विवाद और अधिक बढ गया.
दोनो ही पक्ष आपस में मार- पीट पर उतारू हो गए.
उत्पात में शामिल 7 व्यक्ति गिरफ्तार
मौके पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया.
किन्तु दोनो ही पक्ष और अधिक आक्रमक होकर मारपीट पर उतारू हो गये,
जिस पर मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत दोनो ही पक्षों के 07 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया.
गोली चलने की झूठी सूचना पर कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर आस-पास के लोगों से पूछताछ की.
पुलिस को मालूम चला कि विवाद के दौरान गोली चलने जैसी कोई भी घटना नही हुई.
जिस पर पुलिस को झूठी सूचना देने वाली महिला पिंकी के विरुद्ध धारा- 81 पुलिस एक्ट (Section-81 Police Act) के अन्तर्गत चालान किया गया.
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- करण पुत्र देवीदास निवासी – ओगलभट्टा, थाना क्लेमन्टाउन, उम्र- 39 वर्ष
2- सन्दीप पुत्र देवीदास निवासी उपरोक्त, उम्र- 48 वर्ष
3- रिंकु पुत्र छोटे लाल निवासी उपरोक्त,उम्र- 39 वर्ष
4- जयप्रकाश पुत्र सन्नु निवासी उपरोक्त, उम्र- 40 वर्ष
5- पवन पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त, उम्र- 18 वर्ष
6- अमन पुत्र राजेश निवासी उपरोक्त,उम्र- 19 वर्ष
7- शिवा पुत्र बबलु निवासी उपरोक्त, उम्र- 22 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० गिरीश चन्द्र बडोनी
2- अ०उ०नि० विजय पाल रावत
3- का० कैलाश पंवार
4- का० कुमार
5- का० गौरव राठी
6- का० संदीप
7- का० पवन कुमार