DehradunLiteratureUttarakhand

श्री अरबिंदो सोसाइटी और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के हुआ महत्वपूर्ण समझौता

An important agreement was signed between Sri Aurobindo Society and Uttarakhand Open University

देहरादून,8 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री अरबिंदो सोसाइटी, भानियावाला देहरादून केंद्र में आज श्री अरबिंदो सोसाइटी और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विशेष शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में मिलकर काम करना है, ताकि समाज के वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित की जा सके.

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओम प्रकाश सिंह नेगी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ.

उनके साथ डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, प्रमुख – विशेष शिक्षा, और सौरव सुयाल, कोऑर्डिनेटर – विशेष शिक्षा, भी मौजूद रहे.

श्री अरबिंदो सोसाइटी की ओर से सम्भ्रांत शर्मा जी (चेयरपर्सन, श्री अरबिंदो सोसाइटी) और डॉ. राजेश नैथानी जी (वरिष्ठ सलाहकार, श्री अरबिंदो सोसाइटी) ने अपनी उपस्थिति और प्रेरक विचारों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

समावेशी शिक्षा की दिशा में नया कदम

देहरादून केंद्र की पूरी टीम ने इस अवसर पर सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया.

इस एमओयू को उत्तराखंड में विशेष और मूल्य-आधारित शिक्षा को अधिक समावेशी, सुलभ और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और मजबूत साझेदारी की शुरुआत माना जा रहा है.

यह समझौता राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और विशेष आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने में मदद करेगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!