DehradunUttarakhand

देहरादून में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

A young man climbed on a water tank in Dehradun

देहरादून,8 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में सोमवार, 07 जुलाई 2025 को एक युवक रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

क्या थी घटना?

लक्खीबाग चौकी को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने बारात घर के पास बनी पानी की टंकी पर एक व्यक्ति चढ़ गया है.

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्खीबाग अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे.

युवक, की पहचान सोनू (पुत्र रामधन, निवासी सोनीपत, हरियाणा, उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई,  जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था

पुलिस ने बचाया ऐसे

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, पुलिसकर्मियों ने बिना किसी देरी के टंकी की छत पर चढ़ाई की.

उन्होंने अत्यंत धैर्य और प्रेमपूर्वक युवक को समझाया-बुझाया और बड़ी मुश्किल से उसे सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतारा.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू बताया, जो सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है.

आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोनू मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अक्सर रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास के इलाकों में घूमता रहता है.

पुलिस ने तत्काल युवक को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!