CrimeDehradun

देहरादून में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Police-criminal encounter in Dehradun, one criminal injured

• बदमाश की पहचान: लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी, क्लेमेंट टाउन थाना का हिस्ट्रीशीटर

• मुठभेड़ का स्थान: मांडुवाला क्षेत्र, सेलाकुई थाना क्षेत्र भाऊवाला

• अपराधी पर दर्ज मामले: चोरी, नकब्जानी, नशीली दवाओं का कारोबार, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 14 अभियोग

• बरामदगी: पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा, खोखा कारतूस

• पुलिस कार्रवाई: अपराधी के पैर में गोली, घायल को प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती

• पृष्ठभूमि: 4 दिसंबर को हुई नकब्जनी की घटना में भी था शामिल

• पुलिस अधिकारी: एसएसपी देहरादून, सिटी एसपी और विकासनगर एसपी मौके पर मौजूद

देहरादून,12 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस की बीती रात मांडुवाला क्षेत्र में एक चेकिंग अभियान के दौरान एक खतरनाक अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है 

घटना सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में घटी, जहां पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने का प्रयास किया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की,

जिसमें अपराधी के पैर में गोली लग गई।

घायल अपराधी की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है,

जो क्लेमेंट टाउन थाना का रहने वाला है।

उस पर चोरी, नकबजनी, नशीली दवाओं के कारोबार, गैंगस्टर एक्ट और अनैतिक देह व्यापार सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं।

एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

घायल अपराधी को तत्काल प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह अपराधी 4 दिसंबर, 2024 को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी शामिल था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।

सिटी एसपी और विकासनगर एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!