देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में एक सड़क दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत हो गयी है
ये सभी एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस लौट रहे थे
कहां हुई वाहन दुर्घटना ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अंडोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है
यह वाहन इस स्थान पर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है
शादी से लौट रहे थे
एक शादी में शामिल होने के बाद वाहन बोलेरो UK05 TA- 2683 में सवार होकर यह लोग वापस अपने घर लौट रहे थे
जिस दौरान यह एक्सीडेंट हुआ है
इस वाहन में कुल 08 व्यक्ति सवार थे
दुर्घटना में 4 की मौत
अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरे बोलेरो वाहन में सवार कुल 8 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गयी है
जबकि 04 अन्य यात्री घायल हैं
दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा 4 घायलों को निकाला गया
जिन्हे उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की बचाव टुकड़ी दुर्घटनास्थल पर पहुंची
जिसके द्वारा सभी मृतकों के शव को मौके से बाहर निकाला गया है
2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत
इस दुर्घटना में पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम और अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम ,सगे भाइयों की मौत हो गयी है
इनके अलावा अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार और कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम की भी मृत्यु हो गयी है