मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के मंगलोर में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 श्रमिकों की मृत्यु पर जारी की सहायता राशि
हरिद्वार ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कब और कहां हुआ हादसा
उत्तराखंड के हरिद्वार के मंगलौर में आज सुबह एक हादसा हो गया जिसमें 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार में आज सुबह मंगलौर के लहबोली गांव के निकट माजरा मार्ग पर स्थित एक ईंट के भट्टे की दीवार गिर गई
यह ईट का भट्टा शानवी ब्रिक फील्ड नाम से जाना जाता है
जहां आज सुबह तकरीबन 7:00 बजे यह हादसा पेश आया है
जानकारी के मुताबिक यहां ईंट के भट्टे की दीवार के नजदीक आठ मजदूर बैठे हुए थे
तभी यह दीवार गिर गई जिसमें सभी मजदूर दब गए
इस हादसे में मजदूरों के अलावा ईट ढुलाई के कार्य में काम लाये जाने वाले कुछ पशुओं की भी मृत्यु हुई है
मलबा हटाकर इन मजदूरों को निकाला गया जिनमें से 5 श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया
जबकि इस हादसे में 2 अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है
मुख्यमंत्री ने सहायता राशि के शासनादेश करे जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद हरिद्वार के लहबोनी, मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से वहां कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश भी दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर सचिव मुख्यमंत्री द्वारा मृतक श्रमिकों के परिजनों एवं घायल श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली धनराशि की स्वीकृति का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है