DehradunUttarakhand

देहरादून (जॉलीग्रांट) एयरपोर्ट सुरक्षा मीटिंग में विमान अपहरण,NSG कमांडों सहित कईं बिंदु तय

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून हवाई अड्डे की सुरक्षा के संबंध में एरोड्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तराखंड की अध्यक्षता में देहरादून हवाई अड्डे की सुरक्षा के संबंध में एरोड्रम कमेटी की आज एक बैठक आयोजित की गई

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है

(1) आपात स्थिति के दौरान एनएसजी कंट्रोल रूम का चिन्हीकरण

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि देहरादून हवाई अड्डे के फायर कंट्रोल रूम को आपात स्थिति के दौरान एनएसजी द्वारा उपयोग में लाने के लिए चिन्हित किया गया है

उप कमांडेंट एनएसजी द्वारा कंट्रोल रूम में कम्युनिकेशन सुविधा एवं बीएसएनल लैंडलाइन कनेक्शन की मांग की गई है

(2) विमान हाईजैक की स्थिति से निपटने के दौरान एनएसजी कमांडो को उतारने के लिए देहरादून हवाई अड्डे के पास हेलीपैड का चिन्हीकरण

विमान हाईजैक की स्थिति में एनएसजी कमांडो को गुप्त रूप से हवाई अड्डे पर अति शीघ्र पहुंचना आवश्यक होता है

आपातकालीन स्थिति में एयरपोर्ट के समीप अठूरवाला मिनी स्टेडियम को इस्तेमाल करने के लिए हेलीपैड के चिन्हीकरण के लिए एनएसजी को निर्देशित किया गया है कि वह एक सप्ताह के अंदर ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर को अपनी रिपोर्ट भेजें

(3) देहरादून एटीसी को सभी हेलीपैड के साथ वीएचएफ संचार से जोड़ना

निदेशक विमानपत्तन द्वारा इस मीटिंग के दौरान बताया गया है कि वर्तमान में हेलीपैड पर ATC और VHF संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है

इस हेलीपैड पर आने जाने वाले विमान देहरादून ATC टावर से संपर्क करते हैं जिससे देहरादून एटीसी में कंजेशन हो जाता है

इसलिए इन हेलिपैड पर मोबाइल ATC प्रारंभ करने की आवश्यकता है

इस हेलीपैड पर अतिरिक्त वीएचएफ संचार सुविधा नीतिगत विषय के लिए संबंधित विभाग युकाड़ा का कार्य है

यूकाड़ा को सहस्त्रधारा हेलीपैड पर वीएचएफ इंस्ट्रूमेंट टावर को लगाने के लिए निर्देशित किया गया ताकि चार धाम यात्रा से संबंधित हेलीकॉप्टरों की उड़ान में कंजेशन ना हो

(4) विमान अपहरण के मामले में अपहरणकर्ताओं व विमान पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग 

इसके लिये बताया गया कि एसडीआरएफ मुख्यालय में ड्रोन उपलब्ध है

सीआईएसएफ, एसडीआरएफ और स्टेट पुलिस आपसी समन्वय से बैठक कर ड्रोन की संयुक्त SOP तैयार करेंगे

इसके साथ ही ट्रेंनिंग माड्यूल तैयार कर ट्रेनिंग देने के लिए निर्देश दिए गए हैं

एसपी ग्रामीण देहरादून को ड्रोन सर्विस एवं उनकी क्षमता का आकलन करके प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं

(5) भाषाविदों की सूची में अन्य भाषाओं के भाषाविदों को सम्मिलित करने के संबंध में निदेशक विमानपत्तन द्वारा अध्यक्ष को बताया गया है कि दोनों विश्वविद्यालय द्वारा सभी भाषाविदों की सूची उपलब्ध करा दी गई है

विचार विमर्श के उपरांत अध्यक्ष द्वारा निदेशक विमानपत्तन को निर्देशित किया गया है की भाषाविदों के संबंध में दून यूनिवर्सिटी और श्रीनगर यूनिवर्सिटी से संपर्क स्थापित करें

(6) हवाई अड्डे के चारों ओर के क्षेत्र में मकान/ कमर्शियल/ फ्लैट/ दुकान इत्यादि के निर्माण के संबंध में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण से हाइट क्लीयरेंस लेने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराना

हवाई अड्डे के चारों ओर के क्षेत्र के आसपास रह रहे स्थानीय निवासियों को मकान/ कमर्शियल /फ्लैट/ दुकानों इत्यादि के निर्माण के लिए हाइट क्लीयरेंस के नियमों की जानकारी होनी चाहिए

जिससे वे नियमों के अनुसार ही मकान /कमर्शियल /फ्लैट इत्यादि का निर्माण करें

क्योंकि अधिक ऊंचाई वाली बिल्डिंग भी हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है

एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि इस संबंध में एमडीडीए देहरादून और उप जिला अधिकारी डोईवाला को हाइट क्लीयरेंस की गाइडलाइंस उपलब्ध करा दी गई है जिसके क्रम में हाइट क्लीयरेंस की संबंध में गाइडलाइंस के अनुसार कार्यवाही की जा रही है

हवाई अड्डे के चारों तरफ किसी भी तरह की ऊंची ऊंची इमारत एवं अन्य टावरों के निर्माण को रोक के लिए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून, उप जिला अधिकारी डोईवाला को दिल्ली एवं तमिलनाडु की तर्ज पर एक प्रस्ताव राजस्व विभाग उत्तराखंड शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं

(7) विमान अपहरण आपात स्थिति के दौरान सोशल मीडिया/ लाइव मीडिया एवं प्रिंट मीडिया को पूर्णत प्रतिबंधित करना

इस बैठक में सुझाव दिया गया कि ऐसी परिस्थितियों में यदि इंटरनेट को बंद करने से संबंधित हो तो जनपद पुलिस स्तर से की जाने वाली कार्यवाही का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तथा समस्त औपचारिकताएं यथा शीघ्र पूर्ण होनी चाहिए

इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि इंटरनेट बंद किए जाने का फॉर्मेट भी एयरपोर्ट डायरेक्टर के पास हमेशा उपलब्ध होना चाहिए जिससे कि आपातकाल के दौरान उसका प्रयोग वहीं पर किया जा सके

इस संबंध में एसपी देहात देहरादून को उक्त कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है

(8) ऐसे यात्री जो विमान अपहरण के दौरान मृत्यु अथवा चोटिल हो गए हो को विमान से बाहर निकलते वक्त एयरलाइन से स्टाफ उसे यात्री के पहचान चिन्ह को हाथ में टैग करके उन्हें बाहर भेजे

जैसा कि यात्रियों के विवरण व पहचान चिन्ह एयरलाइंस के पास होते हैं

बैठक में एयरलाइंस के स्टाफ को प्रशिक्षित किए जाने के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देशित किया गया है

(9) विमान अपहरण की मॉक ड्रिल प्रत्येक बार एक अलग काल्पनिक स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाना उचित होगा और रात्रि के दौरान भी मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाए

एनटीआरओ नेशनल टेक्निकल एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा ड्रोन सर्वे एवं उनकी क्षमता का आकलन किया कर जाने के लिए आगामी मॉक ड्रिल में प्रयोग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!