वीडियो : कड़ी मशक्कत के बाद डोईवाला के गांव से “पेले भाई” ने रेस्क्यू किया मगरमच्छ

Dehradun : देहरादून के डोईवाला में एक गांव से सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल पेले के द्वारा एक मगरमच्छ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है
आबादी क्षेत्र में पहुंचे इस मगरमच्छ के पकड़े जाने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है
और पेले भाई का धन्यवाद किया है
फिलहाल इस मगरमच्छ को वन विभाग को सौंप दिया गया है
नगर पालिका डोईवाला के सभासद कादिर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज देर शाम लगभग 7:30 बजे वार्ड संख्या 15 के नियामवाला गांव निवासी
नौशाद नाम के कारपेंटर ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि
उनके घर के पीछे एक काफी बड़ा मगरमच्छ आ गया है
नौशाद का घर सौंग नदी से काफी दूरी पर है
और यह आबादी के बीच का क्षेत्र है

आबादी में मगरमच्छ के पहुंचने से पूरे गांव में अचानक हड़कंप मच गया
सभासद कादिर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सबसे पहले 112 नंबर पर सूचना की
जिनके द्वारा वन विभाग का एक नंबर उपलब्ध कराया गया
परंतु उनके द्वारा बार-बार इस नंबर पर संपर्क करने पर भी कोई रिस्पांस प्राप्त नहीं हुई
ऐसे में सभासद कादिर के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल को संपर्क किया गया
जो सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
भारत भूषण कौशल के द्वारा आम जनता के हित में अपनी जान का जोखिम लेते हुए
एक बंदर पकड़ने के जाल को मगरमच्छ पर फेंका गया
जिसके माध्यम से मगरमच्छ को ट्रैप कर लिया गया
इसके बाद कुछ युवकों की मदद से पेले भाई ने
मगरमच्छ के मुंह को एक रस्सी की सहायता से बांध दिया
उनके द्वारा मगरमच्छ पकड़े जाने की सूचना प्रशासनिक अधिकारी को भी दी गई
भारत भूषण कौशल इस मगरमच्छ को लेकर नियामवाला गांव से डोईवाला पहुंचे
जहां उन्होंने वन विभाग को इस मगरमच्छ को सुपुर्द कर दिया है
सभासद कादिर अली ने रात्रि के समय में आबादी के बीच गांव में घुस आए
मगरमच्छ को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता
भारत भूषण कौशल का सभी ग्राम वासियों की ओर से धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया है
अमित सैनी के द्वारा भी इस जनहित के कार्य के लिये पेले भाई को धन्यवाद किया गया है
नियामवाला गांव वासियों के द्वारा भी इस संकट से निजात दिलाने के लिए
भारत भूषण कौशल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है