Doiwala police arrested three persons accused of vehicle theft from the Doiwala and Dalanwala of Dehradun district.
The joint police team constituted under the supervision of circle officer police recovered all the three stolen bike from the accused.
डोईवाला और डालनवाला कोतवाली के अंतर्गत 2 दिनों के भीतर 3 वाहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीनों चोरी किए गए वाहनों के सहित 19, 20 और 21 वर्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहली चोरी 23 मार्च 2023
ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर के वार्ड संख्या 3 में रहने वाले प्रदीप खंतवाल ने डोईवाला थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई
कि 22 मार्च 2030 को सुबह लगभग 11:30 बजे ट्रस्ट टोयोटा शोरूम कुआंवाला से उनकी स्कूटी UK14J-7935 ACCES किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है.
दूसरी चोरी 24 मार्च 2023
यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मनीष शर्मा पुत्र प्रेमलाल ने डोईवाला थाने को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि
21 मार्च 2023 को डोईवाला के नुन्नावाला स्थित Kite Restuarant काईट रेस्टोरेंट के बाहर से खड़ी उनकी बाइक UA07R-9266 ग्लैमर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली गयी है.
तीसरी चोरी 23 मार्च 2023
थाना राजपुर देहरादून के रहने वाले आयुष रावत ने डालनवाला थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया कि
22 मार्च 2023 को उनकी रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक काले रंग की बुलेट UK07BJ1539 ,डीबीएस कॉलेज गुरुकुल एकेडमी करनपुर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत डोईवाला और डालनवाला थाने की एक ज्वाइंट पुलिस टीम बनाई गई जिसके द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.
आज थाना डोईवाला के अंतर्गत जंगलात बैरियर कुआंवाला के पास सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान देहरादून की ओर से आ रहे चोरी के इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कुआं वाला के जंगल से चोरी किए गए वाहनों को बरामद कर लिया गया है.
जॉइंट पुलिस टीम के सामने उगला राज
बदली नंबर प्लेट,घिसी चेसिस प्लेट
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि आपके द्वारा वाहन चैकिग मे हम लोगो से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है यह हम तीनों के द्वारा कुछ दिन पहले रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर क्षेत्र से चोरी की है.
हमने इसकी आगे तथा पीछे की नंबर प्लेट हटा दी थी और इंजन नंबर चेचिस नंबर घिस दिए थे ताकि इसके वाहन स्वामी का पता न चल सके.
Kite Restaurant के बाहर की बाइक चोरी
इन तीनों व्यक्तियों से डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी स्कूटी एक्सेस तथा मोटरसाइकिल ग्लैमर तथा डालनवाला क्षेत्र में हुई चोरी बुलेट के संबंध में पूछा गया.
तो इनके द्वारा बताया गया की साहब हम तीनों के द्वारा दिनांक 21-03-23 को इस चोरी की स्प्लेंडर मो0सा0 से जौलीग्रांट क्षेत्र में एक होटल के बाहर से ग्लैमर मो0सा0 चोरी की है.
सुबह के समय वहां से हम तीनो के द्वारा डीबीएस कॉलेज करनपुर के पास एक बुलेट मो0सा0 जिसका लॉक नहीं लगा था, को वहाँ से चोरी करके वापस चल दिए.
हम तीनों अलग-अलग चोरी के वाहनों से हर्रावाला से आगे कुआंवाला पहुंचे तो वहां एक शोरूम के बाहर खड़ी स्कूटी एक्सेस जिस पर चाबी लगी हुई थी.
लच्छीवाला जंगल में छिपा दिए वाहन
हम तीनों इन मोटरसाइकिलों को लेकर लच्छीवाला के जंगल में गए तथा वहां हमने बुलेट तथा ग्लैमरमो0सा0 को जंगल में अंदर जाकर छुपा दिया तथा वापस शोरूम मैं आकर स्कूटी एक्सेस को चोरी कर ले गए.
इस स्कूटी को भी लच्छीवाला के जंगल में अंदर जाकर दोनों मोटरसाइकिल के साथ पुलिस के अलर्ट होने के कारण तथा पकड़े जाने के डर से उक्त तीनों चोरी के वाहनों को झाड़ियों के पीछे छुपा दिया
हम वापस अपने घर के लिए निकल गए।
मामला शांत होने के चलते आज हम इन तीनों वाहनों को बेचने की फिराक में वापस लेने के लिए आये थे.
गिरफ्तार अभियुक्त
01-नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी गेट एनबीएस पब्लिक स्कूल तीनपानी डी क्लास चौराहा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष
02- सौरभ साहू पुत्र पूरन चंद्र साहू निवासी वृंदावन कॉलोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष
03-अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कॉलोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष
विवरण बरामदगी
01-स्कूटी UK14J-7935 ACCES
02-मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर
03- बुलैट वाहन सं0 UK07BJ1539
04-स्पलैन्डर मो0सा0 बिना नम्बर (चैचिस व इंजन नम्बर अपठनीय)
पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला
01-उ0नि0 विवेक भण्डारी
02-हे0का0 देवेंद्र नेगी
03-कानि0 हंसराज
04-कानि0 रविन्द्र टम्टा
05-कानि0 कुलदीप कुमार
पुलिस टीम कोतवाली डानवाला
01-उ0नि0 विनय शर्मा
02- कानि0 गजेंद्र सिंह
03-कानि0 सुनील कुमार
04-कानि0 विजय कुमार
टैक्नीकल टीम
01-कानि0 नवनीत सिंह-एसओजी देहात
02-कानि0 किरन – एसओजी देहरादून