डोईवाला पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष,प्रबुद्ध जन-सम्मेलन की व्यापक तैयारियों को लेकर ली मीटिंग

भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी द्वारा आज डोईवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.
जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों को आम जन-जन तक पहुंचने का आहवान किया.
उन्होंने कहा कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी मोर्चे की भूमिका अहम रहने वाली है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : भाजपा डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला में आज भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने विशेष तौर पर भाग लिया.
प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी और 26 फरवरी को ओबीसी मोर्चा के द्वारा हरिद्वार में एक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
25 फरवरी को उनके प्रदेश में आगमन पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट और नेपाली फार्म पर उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.
26 फरवरी को वह हरिद्वार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही मौजूद रहेंगे.
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सलार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने बेहतर प्रयास करने हैं.
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल अध्यक्ष और प्रत्येक मोर्चे के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री विशाल क्षेत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयासरत होने को कहा है.
बैठक में डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल ,मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी ,ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र लोधी ,संजीव लोधी, कार्यालय प्रभारी सतपाल सैनी, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पम्मी राज ,सुबोध नौटियाल, सुबोध जयसवाल ,सुरेश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.