वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने डोईवाला सिपेट में कोर्स पूरा होने पर वितरित किये सर्टीफिकेट
डोईवाला स्थित सिपेट, केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला संस्थान में उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के स्टेट प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन यूनिट के अंतर्गत सरकारी आई.टी.आई के फिटर ट्रेड के अनुदेशको के लिए दस दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन विजय कुमार यादव, आई ए एस, सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन, उत्तराखण्ड शासन द्वारा किया गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज डोईवाला सिपेट पहुंचे आई ए एस,विजय कुमार यादव ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न तकनीकी विभाग जैसे प्रोसेसिंग, प्लास्टिक्स परिक्षण, टूल रूम, कैड जैसे विभागों द्वारा संचालित तकनीकी सुविधाओ के जायजा लिया.
कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुए संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख द्वारा सिपेट संस्थान में संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी सेवा, तृतीय पक्ष परिक्षण इत्यादि की जानकारी दी.
कार्यक्रम की जानकारी कौशल विकास अधिकारी पंकज फुलारा द्वारा दी गयी जिसमे यह बताया गया की यह कार्यक्रम फिटर ट्रेड के अनुदेशको के लिए संचालित किया गया था.
जो की उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के स्टेट प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन यूनिट के अंतर्गत है, कार्यक्रम की अवधि दस दिन थी.
जिसमे समस्त उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलो की राजकीय आई.टी.आई. से आये अनुदेशको ने प्रतिभाग किया था.
मुख्य अतिथि ,सचिव,विजय कुमार यादव ने सभी अनुदेशको को प्रमाण पत्र वितरित किए और अपने संबोधन में सभी को इस प्रशिक्षण के समाप्त होने पर बधाई दी.
उन्होंने सीखे गए तकनीकी गतिविधियों को यहाँ से जाने के बाद अपने अपने संस्थान में पढने वाले छात्र-छात्राओ को वर्तमान में उद्योगों की मांग के आधार पर तैयार करने पर विशेष जोर दिया.
कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक प्रभारी बी.के. सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को संस्था में अपना अमूल्य समय और महत्तवपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम के दौरान पार्थ सारथी दास, साईंराज आदित्य वर्मा, समीर पुरी, बलवीर शर्मा, शादाब असगर, राजेश यादव, गौरव शर्मा, जितेंद्र सिलस्वाल इत्यादि उपस्थित रहे.