
भिलंगना: प्र0 वि0 समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया की समर्पण सोसाइटी द्वारा आयोजित, शिव नडार फाउंडेशन के माध्यम से संचालित विद्यालयों विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर, दुल्हेरा और विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर उत्तर प्रदेश हेतु विकासखण्ड भिलंगना से 14 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है
इन चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क आवसीय शिक्षा प्रदान की जायेगी।
संस्था द्वारा निर्धारित जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु कुल 300 छात्रों (कक्षा 6-150 एवं कक्षा 7-150) ने फार्म भरे जाने थे।
जिसमें विकासखण्ड भिलंगना से कक्षा 6 के लिये 100 छात्रों ने जबकि कक्षा 7 के लिये 143 छात्रों ने आवेदन फार्म भरेे।
दिनांक 17/4/2022 को नई टिहरी में आयोजित परीक्षा में भिलंगना से 40 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 12/5/2022 को जारी परीक्षा परिणाम में जनपद से टिहरी से कुल 25 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है ।
भिलंगना विकासखण्ड से अकेले 14 छात्र-छात्राओं का चयन इन विद्यालयों के लिये हुआ है। विकासखण्ड भिलंगना से चयनित छात्र-छात्रा मानसी रावत व आदित्य नेगी रा0उ0प्रा0वि0 मगरौं, नितिन सिंह कैन्तुरा
रा0प्रा0वि0 महरगाॅव मल्ला, रितिक सिंह रा0उ0प्रा0वि0 डालगाॅव, अदिति रा0उ0प्रा0वि0 भिगुन, अंशिका कोहली रा0प्रा0वि0 काण्डी तल्ली, अतुल घिल्डियाल रा0प्रा0वि0 पाल्यासौर, अर्पित विष्ट रा0प्रा0वि0 पाली,
आरब रा0प्रा0वि0 कफोलगाॅव, सोनल भट्ट रा0प्रा0वि0 चौरा , मनीष सिंह चैहान रा0मा0वि0 थौलधार भटवाडा, विद्या नेगी बा0इ0का0 घनसाली, कोमल रा0उ0प्रा0वि0 धमातोली, रितिक धनियाल प्राइवेट
विद्यालय, सम्बन्धित विद्यालय अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने हार्दिक बधाई दी है और कहा कि इस सफलता का कारण विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों में लगातार चल रही विभिन्न प्रवेश परीक्षा की तैयारी जो वर्षाे से होती आ रही है
जिसके कारण वर्ष 2015 से ही विकासखंड भिलंगना के राजकीय विद्यालयों के छात्र -छात्रों ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अपना परचम लहराना शुरू कर दिया था और आज अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ छात्रों द्वारा प्राप्त कर आगे पढ़ाई की जा रही है.